अपनी ही सगाई में ‘लाश’ बनकर पहुंची दुल्हन, शरीर के इस हिस्से को चाकू से गोदा! देखकर सहम गए मेहमान…

Woman Dress as Dead Body in Engagement: जॉडी मॉर्टन ने बताया कि वो लंबे वक्त से लॉरेन लिनफोर्ड नाम की मेकअप आर्टिस्ट से हैलोवीन मेकअप करवाना चाहती थीं। इसी वजह से उन्होंने सगाई का ही दिन चुन लिया।एक वेबसाइट के अनुसार 43 साल की जॉडी मॉर्टन को उनके बॉयफ्रेंड Riy-Lee Williams ने इसी साल जुलाई में प्रपोज किया था और तब दोनों ने सगाई करने का प्लान किया।

दुनियाभर में हैलोवीन का त्योहार 31 अक्टूबर को मनाया गया। कई बड़े सितारों ने इस अवसर पर पार्टी ऑर्गनाइस भी की, जिसमें लोग भूतों की तरह और अजबगजब अंदाज में तैयार होकर पहुंचे। इसी बीच एक सगाई पार्टी में दुल्हन ने हैलोवीन लुक को इसकदर अपना लिया की लोग देख कर देग रह गए। आप भी सोच रहे होंगे की आज के जमाने में जहां हर कोई अपनी शादी और सगाई में बला की खूबसूरत लगना चाहता है, तो कैसे कोई भूतों वाला ड्रेस पहन सकता है, लेकिन आपको बता दे कि ऐसा सच में हुआ है।

Photo Courtesy: Internet

फंक्शन को यादगार बनाने के लिए चुना दिन –

दरअसल, इन दिनों ब्रिटेन की एक महिला चर्चा में है क्योंकि वो सगाई में ऐसे तैयार हुई जैसे वो हैलोवीन मना रही हो। एक वेबसाइट के अनुसार 43 साल की जॉडी मॉर्टन को उनके बॉयफ्रेंड Riy-Lee Williams ने इसी साल जुलाई में प्रपोज किया था और तब दोनों ने सगाई करने का प्लान किया। जॉडी इस फंक्शन को यादगार बनाना चाहती थीं और हैलोवीन के वक्त पर ही सगाई होनी थी तो उन्होंने उसी थीम पर पूरी पार्टी को प्लान किया।

खुद लाश बनकर पहुंचीं दुल्हन –

हैरानी की बात ये है कि वो खुद लाश बनकर पहुंचीं। अपना मेकअप ऐसे करवाया जैसे वो कोई लाश या भूत हैं। उनके मुंह से नकली खून टपकता दिख रहा है जबकि गाल पर भी चोट का निशान है। यही नहीं उनके सीने पर प्रोस्थेटिक मेकअप से गहरे घाव का निशान बनाया गया है जिसे देखकर आपको लगागे किसी ने चाकू से वार किया है। उनके सीने पर उसी घाव के जरिए लिखा है- टिल डेथ।

हैलोवीन थीम पर सजाई गई जगह –

जॉडी मॉर्टन ने बताया कि वो लंबे वक्त से लॉरेन लिनफोर्ड नाम की मेकअप आर्टिस्ट से हैलोवीन मेकअप करवाना चाहती थीं। इसी वजह से उन्होंने सगाई का ही दिन चुन लिया।उन्होंने कहा कि कई दोस्त इंगेजमेंट पार्टी के लिए इस अंदाज में नहीं तैयार होना चाहते थे, वहीं उनके मंगेतर विलियम भी भूत की तरह तैयार होने को नहीं मान रहे थे इसलिए उन्होंने खुद को सुपरहीरो किरदार बैटमैन बना लिया। उन्होंने बताया कि पार्टी की जगह को भी हैलोवीन थीम पर ही सजाया गया था। टेबल पर नकली कंकाल रखे थे, नकली मकड़ी और कब्र भी बनाई गई थी।

About शिवांकित तिवारी "शिवा"

शौक से कवि,लेखक, विचारक, मुसाफ़िर पेशे से चिकित्सक! शून्य से आरंभ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *