आलिया भट्ट बन चुकी थी शादी से पहले ही माँ, खुद आलिया की बहन ने बताया पूरी दुनिया को सच.. बोली थी ये बड़ी बात..

आलिया भट्ट जो की कम उम्र में ही बॉलीवुड में कदम रख चुकी थी और काफ़ी नाम कमा रही है. आलिया भट्ट ने जब से रणवीर कपूर से शादी की है तब से उनकी हर बात मीडिया का विषय बन रही है. यह साल आलिया और रणवीर के लिए काफी खास रहा है. इसी साल दोनों की शादी हुई और फिर दोनों ने कई फ़िल्में भी की. दोनों ने इस साल की सबसे अच्छी फिल्म ब्रह्मास्त्र भी दी. यही नहीं साथ साथ आलिया ने दुनिया को अपने माँ बनने की खबर भी सुनाई। जिससे कपूर परिवार का नाम हर जगह छा रहा है. आलिया भट्ट शादी के तीन महीनो बाद ही माँ बनने की खबर सुना चुकी थी. यह लोगों के लिए काफी चौकाने वाली बात थी क्योंकि बॉलीवुड में बहुत कम ऐसा होता है जब अभिनेत्रियां शादी के इतने कम समय में ही माँ बन जाए. इसी वजह से आलिया को लोगों की कई बाते सुन्नी पड़ी. लोगों ने यह तक कह दिया था की आलिया भट्ट शादी से पहले ही माँ बनने का सफर महसूस कर रही है. लोगों ने आलिया और रणवीर पर कई गलत सवाल उठाये। इन सवालों का जवाब अब आलिया की बहन शालीन भट्ट ने दुनिया को दिया है. आइये आगे बताते है शालीन भट्ट ने क्या सच दुनिया को बताया है।

आलिया भट्ट को आज देश विदेश में सभी जानते है जो बॉलीवुड में कई सारी शानदार फ़िल्में कर चुकी है. आलिया भट्ट ने आज जो कुछ भी पाया है सब अपनी मेहनत से मिला है. आलिया भट्ट को लेकर आये दिन मीडिया में कोई ना कोई खबर छाई रहती है. आलिया भट्ट ने इसी साल अभिनेता रणवीर कपूर से शादी की थी जिससे दोनों का नाम हर जगह लिया जा रहा था. दोनों ने कई साल तक एक दूसरे को डेट किया था उसके बाद अचानक शादी का एलान कर दिया था. दोनों की शादी काफी साधारण और जल्दी हुई थी. ये सुर्खिया समाप्त नहीं हो रही थी की शादी के कुछ महीनो बाद ही आलिया और रणवीर ने माता पिता बनने की ख़ुशी दुनिया को सुना दी थी. यह खबर ख़ुशी की तो थी मगर काफी चौकाने वाली भी थी. लोगों ने इस बात पर काफी सवाल भी उठाये थे. आइये आगे बताते है लोगों ने यह खबर सुन आलिया को क्या बड़ी बात कह दी थी।

शालीन भट्ट ने किया आलिया के माँ बनने पर यह बड़ा खुलासा, बताया दुनिया को सच:~

Photo Courtesy: Internet

 

शालीन भट्ट जो की आलिया भट्ट की बहन है वह दिखने में काफी सुन्दर है और सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें साँझा करती रहती है. जब आलिया को लोगों ने यह कहा की वह शादी से पहले ही माँ बन चुकी थी तो अब उनकी बहन शालीन भट्ट ने एक इंटरव्यू में कई सवालों के जवाब दिए और इस बात पर भी अपनी चुप्पी तोड़ी। शालीन ने आलिया के माँ बनने का सच दुनिया को बताया। शालीन ने कहा की ऐसा कुछ नहीं है. आगे शालीन कहती है की आप सभी को खुश नहीं रख सकते है. आलिया और रणवीर दोनों काफी मशहूर है दोनों को लेकर आये दिन मीडिया में खबर रहती है. ऐसे में कोई उनकी तारीफ करता है तो कोई बुराई करता है. लेकिन अगर वे सभी की बातों पर ध्यान देने लग जाएगे तो करियर नहीं बना पाएंगे। इसलिए आप लोगों को केवल सही बातों का ही साथ देना चाहिए ना कि उड़ती हुई किसी भी अफवाह को सच मानना चाहिए।

About शिवांकित तिवारी "शिवा"

शौक से कवि,लेखक, विचारक, मुसाफ़िर पेशे से चिकित्सक! शून्य से आरंभ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *