एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का दिल अभी भी ऋषभ पंत के लिए धड़कता है इसलिए वे उनका पीछा करती रहती हैं. फिलहाल एक्ट्रेस पंत के पीछे-पीछे ऑस्ट्रेलिया भी पहुंच गई हैं.
पिछले कुछ हफ्तों से उर्वशी रौतेला बेहद सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनके बयान और फोटोज ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर साड़ी पहने हुए फोटो शेयर की, जिसमें वो सिंदूर और मंगलसूत्र में नजर आ रही हैं। फोटो के साथ उर्वशी ने दिल छू जाने वाले कैप्शन भी शेयर किया है, जिस पर ऋषभ के फैंस कह रहे हैं कि वो वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद दोनों की शादी करा देंगे।
सुर्खियों में उर्वशी का पोस्ट:
दरअसल उर्वशी ने ट्रेडिनशल अवतार में फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- ‘प्रेम में पड़ी प्रेमिका को,सिन्दूर से प्रिय कुछ नहीं होता।सारी रस्म रिवाज़ के साथ चाहिए, उम्रभर का साथ पिया तुमसे।’ सोशल मीडिया यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि उर्वशी ने यह कैप्शन ऋषभ के लिखा है।
यूजर्स बोले- वर्ल्ड कप के बाद करा देंगे शादी
उर्वशी के इस पोस्ट पर फैंस जमकर रिएक्टर कर रहे हैं। एक यूजर ने उर्वशी के पोस्ट पर कमेंट किया-‘ तो क्या अब ऋषभ भैया की बात शादी तक पहुंच गई।’ दूसरे यूजर ने कहा- वर्ल्ड कप के बाद आपकी और ऋषभ की शादी करवा देंगे, प्लीज अभी आप उन्हें डिस्ट्रैक्ट मत करों। इतना ही नहीं कई यूजर्स पोस्ट पर उर्वशी और ऋषभ को बधाई देते नजर आए।
ऑस्ट्रेलिया में हैं उर्वशी:
पिछले दिनों जैसे ही टीम इंडिया टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हुई, तब उर्वशी ने भी बताया कि वो ऑस्ट्रेलिया जा रही हैं। इसके बाद से ही फैंस कयास लगा रहे हैं कि उर्वशी ऋषभ के लिए गई हैं। बता दें कि ऋषभ को भी वर्ल्ड कप के लिए फाइनल किया है, ऐसे में फैंस नहीं चाहते हैं कि वो उर्वशी के आने से डिस्ट्रैक्ट हों।
दर्द भरे कैप्शन के साथ उर्वशी की तस्वीरें:
इसके पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर उर्वशी ने कई फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं, जिसमें वो उदास दिख रही हैं। फोटो में उर्वशी पिंक साड़ी में बेड पर लेटी दिखाई दे रही हैं। इन सैड फोटोज को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘आईना आज फिर रिशवत लेता पकड़ा गया, दिल में दर्द था, और चेहरा हंसता हुआ पकड़ा गया।’ सोशल मीडिया पर उर्वशी के फैंस उनकी तुलना रेखा जी की फोटो से कर रहे हैं।
ऋषभ-उर्वशी की नोकझोक:
उर्वशी और ऋषभ के बीच नोंक-झोंक किसी से छिपी नहीं है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उर्वशी ने अपने दिल्ली के शूट के बारे में बात करते हुए बताया था कि किसी आरपी नाम के शख्स ने उनका पूरी रात इंतजार किया था।
जवाब में ऋषभ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा था, ‘यह देखना बहुत फनी है कि लोग पॉपुलैरिटी और हेडलाइंस में आने के लिए कितना झूठ बोलते हैं। कितने दुख की बात है कि कुछ लोग फेम और नेम के इतने भूखे हैं। भगवान उनकी रक्षा करें। मेरा पीछा छोड़ो बहन, झूठ की भी लिमिट होती है।’ इन सभी नोक झोक के बीच उर्वशी की फोटोज गॉसिप का टॉपिक बन गई हैं।