मुलायम सिंह यादव के बाद कौन? मैनपुरी और रामपुर में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें कैसा है शेड्यूल…

चुनाव आयोग ने देश के कई राज्यों में उपचुनाव कराने के लिए तारीखों का ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, बिहार और छत्तीसगढ़ में उपचुनाव कराए जाएंगे। यूपी में मैनपुरी लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव है, जहां से मुलायम सिंह लोकसभा सांसद थे और उनके निधन के बाद वहां की संसदीय सीट रिक्त है।

भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने देश के कई राज्यों में खाली हुई लोकसभा और विधानसभा की सीटों के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। इन सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे। इनमें उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट भी है, जहां से मुलायम सिंह यादव लोकसभा सांसद थे और उनके निधन के बाद वहां की संसदीय सीट खाली हुई है।

उत्तर प्रदेश में मैनपुरी के अलावा रामपुर की विधानसभा सीट पर भी वोटिंग होगी। यह सीट समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की विधायकी रद्द होने के बाद खाली हुई है। यूपी के अलावा ओडिशा, राजस्थान, बिहार और छत्तीसगढ़ में भी उपचुनाव इसी तारीख को होंगे। बिहार की कुरहनी, राजस्थान के सरदारशहर और छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर सीट पर चुनाव होगा।

                 Image Credit: ANI Twitter Account

नामांकन 17 नवंबर तक किया जा सकता है –

चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मैनपुरी और रामपुर सीट पर उपचुनाव के लिए 10 नवंबर को अधिसूचना जारी होगी। नामांकन 17 नवंबर तक किया जा सकता है। 18 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 21 नवंबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं।

यूपी में खतौली सीट भी रिक्त घोषित किया जाएगा –

इसके अलावा यूपी में मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट भी रिक्त घोषित किया आएगा। खतौली सीट से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है। विक्रम सैनी को एक मामले में कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई थी। ऐसे में रामपुर सीट के साथ-साथ खतौली विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हो सकता है। हालांकि, खतौली सीट को अभी रिक्त घोषित किया जाना बाकी है, ऐसे में यहां चुनाव के लिए तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।

 

About शिवांकित तिवारी "शिवा"

शौक से कवि,लेखक, विचारक, मुसाफ़िर पेशे से चिकित्सक! शून्य से आरंभ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *