“Woman Have 11 Kids From 8 Partners: उन्होंने किसी से शादी नहीं की है क्योंकि उनकी फैमिली देखकर कोई भी शादी के लिए तैयार नहीं होता है। उन्हें इस बात से बुरा लगता है पर फिर वो उन लोगों की बातों पर ध्यान नहीं देती हैं। उन्हें परिवार बढ़ाने का बहुत शौक है और वो इसके पीछे काफी विचित्र कारण बताती हैं।”
हम दो, हमारे दो वाली कहावत तो आपने सुनी ही होगी, लेकिन यहां मामला हम 8 हमारे 11 वाला माजरा है। आजकल बढ़ती अबादी और महंगाई की वजह से लोग या तो अकेले रहना पसंद करते हैं या फिर एक छोटा परिवार बनाकर उनके साथ खुशहाल जिंदगी बिताना चाहते हैं। इन सब के पीछे लोगों की मानसिकता निर्भर करती है कि अन्हें कैसा जीवन चाहिए। इसी बीच एक ऐसी महिला सामने आई है, जिसके जीने के अपने विचित्र तरीके के कारण चर्चा में है।
30 बच्चे पैदा करना चाहती है महिला –
महिला ने बताया कि अगर उसके बच्चे के पास सिर्फ एक पिता होगा और अगर वो छोड़कर चला गया या मर गया तो बच्चों के सिर से पिता का हाथ उठ जाएगा, पर अगर उनके पास 8 पिता होंगे और 3 चले जाते हैं या मर जाते हैं तब भी उनके पास 5 पिता बचेंगे। फी ने कहा कि वो 19 पार्टनर चाहती हैं जिनसे वो 30 बच्चे पैदा करना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि पहले वो पिता खोजने के लिए क्रेगलिस्ट जैसी साइट्स का इस्तेमाल करते थे, पर अब वो फेसबुक मार्केट प्लेस पर पोस्ट कर देते हैं। लोग महिला के इस तर्क से बेहद हैरान हुए और उसे जमकर ट्रोल किया। लोगों ने कहा कि एक बार किया हुआ काम गलती है, दो बार खुद के द्वारा चुना गया विकल्प है और तीन बार आदत बन जाता है।
सोशल मीडिया पर बताई वजह –
रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने हाल ही में टिकटॉक पर एक वीडियो पोस्ट किया जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि वो क्यों परिवार बढ़ाना चाहती हैं और अलग-अलग पार्टनर्स से बच्चों को जन्म देना चाहती हैं। फी ने वीडियो में कहा- अगर आपके पास एक है और आप वो एक हटा दें तो आपके पास जीरो होगा, लेकिन अगर आपके पास 8 हैं और उसमें से 3 निकाल दिया जाए तो भी आपके पास 5 बचेगा।