अक्षय कुमार का कैरियर खत्म…क्योंकि अक्षय कुमार की लगातार ये चौथी फिल्म ठंडे बस्ते में जा रही हैं…इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अक्षय कुमार का कैरियर बिल्कुल अंतिम पड़ाव पर है!
अक्षय कुमार का करियर बहुत जल्दी खत्म हो सकता है। ऐसा हम नहीं उनकी हालिया रिलीज फिल्मों के कलेक्शन बोल रहे है। साल की शुरुआत में अक्की की बच्चन पांडे नाम की फिल्म रिलीज हुई। फिल्म को 165 करोड़ के बजट के साथ बनाया गया था। बच्चन पांडे ने बॉक्स ऑफिस में 73 करोड़ की कमाई कर सुपरफ्लॉप साबित हो गई। बच्चन पांडे के बाद जून में खिलाड़ी कुमार की ‘सम्राट पृथ्वीराज’ आई। जिसे शुरुआत से ही काफी निगेटिव रिव्यू मिले और अपने पहले हफ्ते में ही फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई। फिल्म का कलेक्शन 175 करोड़ था। बॉक्स ऑफिस में ये फिल्म 58 करोड़ की ही कमाई कर पाई।
बैक टू बैक दो फिल्म फ्लॉप देने के बाद रक्षाबंधन के मौके पर अक्की की रक्षाबंधन फिल्म रिलीज हुई। फिल्म को चारों ओर से सकारात्मक रिव्यू मिले लेकिन ये फिल्म भी सुपरफ्लॉप हो गई। इस फिल्म की असफलता ने मेकर्स को हिलाकर रख दिया। रक्षाबंधन के बाद अक्षय की कटपुतली नाम की फिल्म आई। जिसे मेकर्स ने सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया और डायरेक्ट ओटीटी में प्रदर्शित कर दिया। ये फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म रत्सासन का हिंदी रीमेक थे। जिसे यदि मेकर्स सिनेमाघरों में रिलीज भी कर देते तो ये फिल्म फ्लॉप ही होती। कठपुतली को ओटीटी में भी पसंद नहीं किया गया।
4 असफल फिल्म देने के बाद भी अक्षय नहीं माने और अक्टूबर में राम सेतु फिल्म लेकर आ गए। फिल्म का बजट 170 करोड़ से ज्यादा है। इस फिल्म से खिलाड़ी कुमार को काफी उम्मीदे थी लेकिन एक हफ्ते में ही राम सेतु फ्लॉप हो गई। फिल्म ने अब तक इंडियन बॉक्स ऑफिस 61 करोड़ की कमाई की है। जो इसके बजट का आधा भी नहीं है। अब यदि अक्षय एक फिल्म भी फ्लॉप देते है। तो उन्हें फिल्म मिलना बंद हो सकता है।