T20 World Cup 2022 : आस्ट्रेलिया की टीम ने अफगानिस्तान को 4 रन से हराकर 7 अंक के साथ ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है लेकिन फिर भी इस टीम पर सेमीफाइनल की होड़ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। जानिए आखि़र क्या है ऐसी ख़ास वज़ह…
आस्ट्रेलिया की टीम ने बेशक अपने आखिरी ग्रुप मैच में अफगानिस्तान को करीबी मैच में 4 रन से हरा दिया हो, लेकन उस पर अब भी टी20 वर्ल्ड कप 2022 से ग्रुप स्टेज मुकाबलों में ही बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है यानी ये टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो सकती है। दरअसल ग्रुप ए में जो अंकतालिका की स्थिति है वो बहुत ही मजेदार है। न्यूजीलैंड की टीम ने आयरलैंड को हरा दिया था और वो 7 अंक के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम बन गई। अब आस्ट्रेलिया ने भी अफगानिस्तान को हरा दिया और उसके भी 7 अंक हो गए हैं।
आस्ट्रेलिया की टीम अब 7 अंक के साथ ग्रुप ए में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है और तीसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम 5 अंक के साथ मौजूद है। इंग्लैंड का अगला मैच शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ होना है और अगर इंग्लैंड की टीम श्रीलंका को हरा देती है तो उसके भी 7 अंक हो जाएंगे और आस्ट्रेलिया के मुकाबले बेहतर रन रेट से आधार पर वो ग्रुप ए की तरफ से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन जाएगी।
अब आस्ट्रेलिया एक सूरत में सेमीफाइनल में पहुंच सकती है कि या तो श्रीलंका इंग्लैंड को हरा दे या फिर बारिश हो जाए और ये मैच ही ना हो तो दोनों टीमों को एक-एक अंक बांट दिया जाएगा और 6 अंक के साथ इंग्लैंड तीसरे स्थान पर ही रह जाएगी। अब आस्ट्रेलिया को कोई चमत्कार ही सेमीफाइनल में पहुंचा सकता है और फिलहाल जो स्थिति है उसके मुताबिक तो यही लग रहा है।