भारत की शर्मनाक हार के बाद शाहिद अफरीदी ने BCCI को घेरा, रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी पर भी उठाए सवाल…

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया जिस तरह से हारकर टूर्नामेंट से आउट हुई, उसके बाद से लगातार आईपीएल की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। शाहिद अफरीदी ने कप्तानी को लेकर भारतीय टीम को घेरा।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम सेमीफाइनल तक पहुंची और वहां इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हारकर टूर्नामेंट से आउट हो गई। खेल में हार-जीत होना लाजमी है, लेकिन जिस तरह से टीम इंडिया हारी है, उसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। भारत ही नहीं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से कुछ अहम सवाल किए हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा कि भारत को सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी के बाद ऐसा कप्तान ही नहीं मिला, जिसने फ्रंट से लीड किया हो।

Photo Courtesy: Internet

अफरीदी ने भारत की शर्मनाक हार के बाद समा टीवी पर कहा, ‘अब इन चीजों को नोटिस किया जाएगा, अगर आप जीत जाते हैं तो यह सब चीजें बंद बस्ते में चली जाती हैं। भारत हारा और इस हार पर हर कोई प्रतिक्रिया दे रहा है। लेकिन अगर आप करीब से देखेंगे तो टीम इंडिया को गांगुली और धोनी के बाद एक लीडर की जरूरत रही है। ऐसा खिलाड़ी जो टीम को फ्रंट से लीड करे। धोनी के बाद विराट कोहली को आजमाया गया और फिर रोहित शर्मा को, लेकिन दोनों ने कुछ खास रिजल्ट्स नहीं दिए। अब रोहित कप्तान है, लेकिन टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।’

Photo Courtesy: Internet

उन्होंने आगे कहा, ‘एक लीडर का टीम में रोल बहुत अहम होता है, उनका प्रदर्शन बहुत अहम हो जाता है। आईपीएल दो महीने से ज्यादा समय के लिए खेला जाता है। कई खिलाड़ियों को इसमें खेलने का मौका मिलता है, लेकिन फिर भी टीम इंडिया स्क्वॉड तैयार नहीं कर पा रही है। मुझे ऐसा लगता है कि उन्हें अब इस पर काम करने की जरूरत है। बीसीसीआई को सोचना होगा कि कहां चूक हो रही है। क्योंकि उन्होंने क्रिकेट पर काफी पैसा लगाया है और कई खिलाड़ी भी निकल कर बाहर आए हैं। अगर आप ऐसे बड़े टूर्नामेंट्स नहीं जीत पाते हैं, तो यह चिंता का विषय है।’

About शिवांकित तिवारी "शिवा"

शौक से कवि,लेखक, विचारक, मुसाफ़िर पेशे से चिकित्सक! शून्य से आरंभ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *