विराट कोहली ने इस मैदान पर खेले अभी तक दो मुकाबलों में नाबाद रहते हुए कुल 154 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 90 रन का रहा है जो उन्होंने मेजबानों के खिलाफ 2016 में बनाए थे।
टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में खेला जाना है। इस मैच में भारतीय फैंस को विराट कोहली से एक बार फिर बड़े प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। कोहली ने अभी तक इस टूर्नामेंट में तीन अर्धशतक लगाए के साथ 246 रन बनाए हैं और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप पर हैं। ऐसे में फैंस चाहेंगे कि इंग्लैंड के खिलाफ भी किंग कोहली का बल्ला आग उगले। विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के मैदान खूब रास आते हैं। यहां उनके पसंदीदा मैदानों में से एक एडिलेड ओवल का भी मैदान है। कोहली इस मैदान पर टी20 मैच के दौरान अभी तक एक भी बार आउट नहीं हुए हैं।
एडिलेड में आग उगलता है किंग कोहली का बल्ला –
विराट कोहली ने इस मैदान पर खेले अभी तक दो मुकाबलों में नाबाद रहते हुए कुल 154 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 90 रन का रहा है जो उन्होंने मेजबानों के खिलाफ 2016 में बनाए थे। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान कोहली ने इस मैदान पर एकमात्र मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला था जहां उन्होंने 64 रनों की नाबाद पारी खेली थी। फैंस एक बार फिर कोहली से इस मैदान पर बड़ी नाबाद पारी की उम्मीद करेंगे।
टी20 वर्ल्ड के सेमीफाइनल में भी आउट नहीं हुए कोहली –
विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक दो बार सेमीफाइनल मैच खेला है और दोनों बार किंग कोहली ने नाबाद रहते हुए अर्धशतकीय पारी खेली है। विराट ने 2014 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद रहते हुए 44 गेंदों पर 72 रन बनाए थे, वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ 2016 में उन्होंने 89 रनों की नाबाद पारी खेली थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनकी इस पारी के दम पर टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी, मगर 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को हार झेलनी पड़ी थी।