विराट कोहली ने फिर दिखाई अपनी दरियादिली, बांग्लादेश के ड्रेसिंग रूम में जाकर इस खिलाड़ी को दिया ये ख़ास गिफ्ट…

लिटन दास को बैट गिफ्ट करने की पुष्टि बीसीबी के क्रिकेट संचालन अध्यक्ष जलाल यूनुस ने की है। उन्होंने बताया कि मैच के बाद कोहली ने ड्रेसिंग रूम में आकर लिटन दास को यह खास तोहफा दिया था।

भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली मैदान पर जितने आक्रामक दिखते हैं उतने ही दरियादिल वह मैदान के बाहर हैं। इसका एक और उदहारण उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद दिया है। भारत के खिलाफ 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले लिटन दास को कोहली ने मैच के बाद अपना बैट गिफ्ट किया है। इस खास उपहार से 28 साल के इस खिलाड़ी का मनोबल जरूर बचा होगा।

                      Image Courtesy: Internet

भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के सामने विराट कोहली के अर्धशतक के दम पर 185 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर का पीछा करते हुए लिटल दास ने अपनी टीम को तूफानी शुरुआत देते हुए मात्र 21 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था। बारिश की दस्तक से पहले बांग्लादेश मैच में बना हुआ था, मगर बारिश के बाद केएल राहुल के शानदार रन आउट ने मोमेंटम भारत की ओर खिसका दिया। टीम इंडिया ने यह मैच 5 रनों (DLS) के अंतर से जीता।

लिटन दास को बैट गिफ्ट करने की पुष्टि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) क्रिकेट संचालन अध्यक्ष जलाल यूनुस ने की है। उन्होंने बताया कि मैच के बाद कोहली ने ड्रेसिंग रूम में आकर लिटन दास को यह खास तोहफा दिया था।

                      Photo Courtesy: Internet

BDCricTimes बांग्ला के अनुसार जलाल यूनुस ने कहा ‘जब हम डाइनिंग हॉल में बैठे थे, विराट कोहली आए और लिटन को एक बल्ला गिफ्ट किया। मुझे लगता है कि यह लिटन के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है।

विराट कोहली ने इस मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 64 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस पारी के दम पर वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली के नाम अब इस टूर्नामेंट में 220 रन हो गए हैं, अभी तक खेले 4 मुकाबलों में वह एक ही बार आउट हुए हैं और बाकी तीन बार उन्होंने नाबाद अर्धशतक जड़े हैं।

About Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *