T-20 World Cup : जानिये साउथ अफ्रीका vs नीदरलैंड मैच का ड्रीम इलेवन, रिव्यू और अपडेट

T-20 2022 के 40वें मुकाबले में रविवार को दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी।ग्रुप-2 से फिलहाल किसी टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश नहीं किया है।प्रोटियाज, जो अंतिम चार में पहुंचने की बड़ी दावेदार है, उसे विरोधी टीम को हर हाल में हराना होगा।नीदरलैंड के लिए इस मैच का कोई महत्व नहीं है, वह पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें।

Image Courtesy:Internet

यह मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के लिए बेहद ज़रूरी-
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम इस समय सुपर-12 में ग्रुप-2 की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है।प्रोटियाज ने अब तक चार मैच खेले थे, जिनमें से दो में उसे जीत मिली है और एक में हार का सामना करना पड़ा। वहीं उनका एक मैच बारिश से धुल गया।संभावित एकादश: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), राइली रोसौव, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लॉसेन, ट्रस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज शम्सी।

दक्षिण अफ्रीका ने क्वालीफायर में अच्छा खेला , सुपर-12 में हुई कमजोरी-
नीदरलैंड ने अपने क्रिकेट इतिहास में पहली बार टी-20 विश्व कप के सुपर-12 के लिए क्वालीफाई किया था।वे क्वालीफायर मैचों में तो अच्छे खेले, लेकिन अगले राउंड में कमजोर पड़ गए।सुपर-12 में उन्होंने चार मैच खेले और केवल जिम्बाब्वे के खिलाफ एक मैच जीत पाए।संभावित एकादश: स्टीफन मायबर्ग, मैक्स ओडोड, टॉम कूपर, कॉलिन एकरमैन, बास डे लीडे, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), रोएलोफ वैन डेर मेर्वे, लोगान वैन बीक, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन, ब्रैंडन ग्लोवर।

जानिये दोनों टीमों के आंकड़े-
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक दोनों टीमों के बीच केवल एक बार आमना-सामना हुआ है। टी-20 विश्व कप 2014 के दौरान खेले गए उस मुकाबले को दक्षिण अफ्रीका ने छह रन से जीता था।प्रोटियाज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 145/9 रन बनाए थे, जिसके जवाब में नीदरलैंड 139 पर ऑलआउट हो गई थी।’प्लेयर ऑफ द मैच’ इमरान ताहिर ने उस मुकाबले में 4/21 शानदार प्रदर्शन किया था।

Image Courtesy:Internet

ये खिलाड़ी कर सकते हैं कमाल-
क्विंटन डिकॉक ने पिछले 10 मैचों में 146.11 की स्ट्राइक रेट से 263 रन बनाए हैं।एडन मार्करन ने पिछले 10 मैचों में 150.54 की स्ट्राइक रेट से 274 रन बनाए हैं।वेन पार्नेल ने पिछले 9 मैचों में 7.66 की इकॉनमी से 14 विकेट लिए हैं।मैक्स ओडोड इस समय शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने पिछले 10 मैचों में उन्होंने 233 रन बनाए हैं।लीडे ने पिछले 10 मैचों में 7.27 की इकॉनमी से 14 विकेट लिए हैं।

आप ले सकते हैं यह ड्रीम इलेवन-
विकेटकीपर: क्विंटन डिकॉक।बल्लेबाज: एडेन मार्करम (कप्तान), टॉम कूपर, मैक्स ओडोड, कॉलिन एकरमैन।ऑलराउंडर्स: वेन पार्नेल (उपकप्तान), बास डे लीडे।गेंदबाज: कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, फ्रेड क्लासेन।दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच होने वाला यह मैच 06 नवंबर (रविवार) को एडिलेड ओवल ग्राउंड में खेला जाएगा।इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 5:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।

About Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *