RAM SETU FILM TRAILER :
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार की मचअवेटेड फिल्म ‘राम सेतु’ (Ram Setu) का ट्रेलर (Ram Setu Trailer) आखिरकार ज़ारी कर दिया गया है।
2 मिनट 09 सेकेंड का ये ट्रेलर काफी धुआंधार है। 11 अक्टूबर 2022 को जी स्टूडियो के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस ट्रेलर को अबतक 1 लाख 66 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं।
फिल्म में अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा अहम किरदारों में हैं। फिल्म का ट्रेलर दमदार है जो एक रहस्यमयी दुनिया की सैर कराती है। ट्रेलर को देखकर यह समझ आ रहा है कि फिल्म की कहानी एक आर्कियोलॉजिस्ट की है, जो एक मिशन पर निकला है।
जी हां, आर्कियोलॉजिस्ट के रुप में अक्षय कुमार को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह राम सेतु के सच का पता लगाए। बता दें कि फिल्म 25 अक्टूबर को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस एक्शन एडवेंचरस फिल्म को अभिषेक शर्मा ने डायरेक्ट किया है।