अरबाज खान की फिल्म ‘पटना शुक्ला’ में शामिल हुए उनके बेटे अरहान, जानिए क्यों और कैसे…

जब से फिल्म ‘पटना शुक्ला’ की घोषणा हुई है, आए दिन इससे जुड़ी नई जानकारी सामने आ रही है। अब इसे लेकर दर्शकों का उत्साह और बढ़ जाएगा, क्योंकि इससे एक स्टार किड का नाम जुड़ गया है। बॉलीवुड में स्टार किड्स का खूब बोलबाला रहा है।

अब इस फेहरिस्त में अरबाज खान के बेटे अरहान खान का नाम भी शामिल हो गया है। वह अपने पिता को इस फिल्म में असिस्ट करने वाले हैं।

आइए पूरी खबर जानते हैं…

करण जौहर के बाद पापा से काम सीखेंगे अरहान –

अरहान खान ने बॉलीवुड में आने के लिए कमर कस ली है। अभिनय जगत में अपने पांव पसारने से पहले वह फिल्ममेकिंग में अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं। हालांकि, अरहान खुद को फिल्में बनाने तक ही सीमित रखना चाहते हैं या उनका इरादा हीरो बनने का है, फिलहाल यह कहना मुश्किल है। हाल ही में अरबाज ने एक इंटरव्यू में बताया कि करण जौहर को असिस्ट करने के बाद अब अरहान उनकी फिल्म ‘पटना शुक्ला’ के असिस्टेंट डायरेक्टर होंगे।

Photo Courtesy: Internet

फिल्म स्कूल में पढ़ाई कर रहे अरहान –

अरबाज ने कहा, “अरहान एक लॉन्ग आईलैंड फिल्म स्कूल में पढ़ाई कर रहा है। वह सेकेंड ईयर के पहले सेमेस्टर में है। पहले मैं उसे लेकर काफी घबराया हुआ था।” उन्होंने बताया, “एक सुरक्षित माहौल से अचानक अपने बच्चे को उठाकर उस गहराई में फेंक देना, जिसका कोई अंत नहीं हो और कहना कि जाओ और जाकर सीखो, यह काफी मुश्किल था। अरहान को आजादी अच्छी लग रही है। वह सीख भी रहा है। मैं काफी गर्व महसूस करता हूं।”

Photo Courtesy: Internet

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में भी किया बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम –

अरबाज ने बताया कि हाल ही में अरहान ने करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में काम किया है। उन्होंने बताया, “अरहान ने करण के साथ करीब 20-30 दिनों तक बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया। अरहान अक्सर करण की फिल्म के सेट पर मौजूद होता था।” उन्होंने कहा, “वह अगले महीने दिसंबर में लौट रहा है। फिल्म के आखिरी पड़ाव पर अरहान टीम में शामिल होगा। अरहान मुझसे फिल्ममेकिंग की बारीकियां सीखने को आतुर है।”

जानिए फिल्म ‘पटना शुक्ला’ के बारे में –

अरबाज ने इस साल सितंबर में अपनी इस फिल्म का ऐलान किया था। फिल्म में रवीना टंडन मुख्य भूमिका में हैं। उनके अलावा इसमें सतीश कौशिक, मानव विज, चंदन रॉय सान्याल, जतिन गोस्वामी और अनुष्का कौशिक काम कर रहे हैं, जबकि निर्देशन विवेक बुडाकोटी कर रहे हैं। ‘पटना शुक्ला’ बतौर निर्माता अरबाज की पांचवीं फिल्म है। उन्होंने 2010 में आई सलमान खान की बेहद सफल फिल्म ‘दबंग’ से निर्माता के तौर पर अपनी पारी शुरू की थी।

About शिवांकित तिवारी "शिवा"

शौक से कवि,लेखक, विचारक, मुसाफ़िर पेशे से चिकित्सक! शून्य से आरंभ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *