‘एक्टर्स पूरी फीस लेकर काम करना चाहते हैं 25-30 दिन’,अक्षय कुमार पर बोनी कपूर का तंज?

निर्माता बोनी कपूर ने बॉलीवुड के एक्टर्स पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक्टर्स एक निश्चित समय में फिल्में करना चाहते हैं। फिल्मों के फ्लॉप होने की एक वजह यह भी है। उनमें वह पैशन नहीं है।

साउथ की फिल्में चलने पर बोले बोनी –

बोनी कपूर बेटी जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म मिली के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे। बोनी कपूर ने कहा कि कई एक्टर्स हैं जो 25-30 दिन में फिल्म करना चाहते हैं और फीस उन्हें पूरी चाहिए। बोनी कपूर ने कहा, अभी क्या है कि साउथ के प्रोड्यूसर्स की सोच है कि पैन इंडिया पर फिल्म को ले जाएं जबकि बॉलीवुड में डायरेक्टर्स दुनियाभर तक फिल्म को ले जाना चाहते हैं। पहले हिन्दुस्तान तो कवर करो।

Photo Courtesy: Internet

एक्टर्स को लिया निशाने पर –

बोनी कपूर कहते हैं, आजकल कई हीरो हैं जो चाहते हैं उन्हें 25-30 दिन में पैसे पूरे मिल जाएं। मैं उन एक्टर्स का नाम नहीं लेना चाहता। वो नाप तोल कर करते हैं कि कितने दिन का काम है। उनका सेटअप पहले से तय होता है। हीरोइन तय होनी चाहिए, डायरेक्टर तय होना चाहिए। सोच में ही ईमानदारी नहीं है। जब तक ईमानदारी ही नहीं होगी चाहे वो डायरेक्टर हो, प्रोड्यूसर हो या एक्टर हो, पिक्चर नहीं चलेगी।

Photo Courtesy: Internet

बॉलीवुड और साउथ एक्टर्स की इन दिनों खूब तुलना हो रही है। फिल्मों के नहीं चलने को लेकर कई बातें कहीं जा रही हैं। अब निर्माता बोनी कपूर ने बॉलीवुड के एक्टर्स को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक्टर्स एक निश्चित समय में फिल्में करना चाहते हैं। फिल्मों के फ्लॉप होने की एक वजह यह भी है। बोनी कपूर ने कहा कि वह आज भी पहले की तरह ही फिल्में बनाते हैं। साउथ की फिल्में इसी वजह से चल रही हैं क्योंकि उनके मेकर्स पैशन के साथ काम कर रहे हैं जो यहां पर 90 के दशक तक प्रोड्यूसर्स कर रहे थे।

30 दिन में फिल्म की शूटिंग खत्म कर लेते हैं अक्षय –

बता दें कि अक्षय कुमार हमेशा इस बात को खुलकर बताते हैं कि वो एक महीने में एक फिल्म की शूटिंग खत्म कर लेते हैं। इस तरह वह साल में 4 से 5 फिल्में कर पाते हैं। सम्राट पृथ्वीराज की शूटिंग अक्षय ने 40 दिन में खत्म की थी। बाद में जब फिल्म नहीं चली तो इसे लेकर उन्हें ट्रोल भी खूब किया गया।

About शिवांकित तिवारी "शिवा"

शौक से कवि,लेखक, विचारक, मुसाफ़िर पेशे से चिकित्सक! शून्य से आरंभ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *