बिग बॉस के शो में इस बार अंकित गुप्ता ने भी एंट्री मारी हैं, चलिए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ बातें।
चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 16वां सीजन शुरू हो चुका है। इस बार भी इस शो में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया है। ऐसे में इस बारी बिग बॉस हाउस में अंकित गुप्ता ने भी एंट्री मारी हैं। बात अगर अंकित गुप्ता की करें तो वह बाकी के सदस्य से काफी अलग है। ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको अंकित गुप्ता के लाइफ के जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बातें बताने वाले हैं।
इन सीरियल में कर चुके हैं काम –
बिग बॉस के हाउस की बात करे तो शुरुआत से ही अंकित गुप्ता शांत तरीके से गेम को खेलते हुए नजर आ रहे हैं। बता दे कि वह बिग बॉस से पहले भी टीवी इंडस्ट्री में काम कर चुके हैं। अंकित ने बालिका वधु जैसे सीरियल में काम किया है। इन सबके बाद उन्हें पहचान मिली थी चैनल V के ‘Sadda Haq’ में पार्थ का क़िरदार निभाकर। इस शो के बाद से ही उन्हें अच्छी पहचान हासिल हुई थी। इतना ही नहीं उन्होने इसके बाद ‘उडारियां’, ‘कुंडली भाग्य’ जैसे कई पॉपुलर शो में काम किया है।
पैसों की तंगी के कारण देते थे ट्यूशन –
उत्तर प्रदेश के मेरठ में जन्में अंकित गुप्ता ने अपनी पढाई मेरठ से ही किया है। एक समय उनके पास पैसों की इतनी तंगी थी कि वह ट्यूशन दिया करते थे। जहां से वह ठीक- ठाक कमाई कर लेते थे। इतना ही नहीं उन्होने एक जमाने में कॉल सेंटर में भी काम किया था। काफी संघर्ष करने के बाद उन्होंने मॉडलिंग करने का सोचा फिर वह दिल्ली आए कुछ महीने दिल्ली रहने के बाद वह मुंबई चले गए अपने करियर को आजमाने के लिए।
बिग बॉस हाउस में दर्शक कर रहें है पसंद –
बिग बॉस हाउस की बात करें तो भले ही अंकित काफ़ी चुप-चुप रहते हो लेकिन दर्शक उनके गेम को पसंद कर रहे है। बता दें, प्रियंका भी बिग बॉस 16 की दमदार कंटेस्टेंट रही हैं। शो के दौरान कई बार अंकित और प्रियंका के बीच एक तरफ़ा दोस्ती और प्यार को लेकर नोक-झोंक हुई है।
जानें कितनी हैं संपत्ति –
वही अब की बात करें तो अपने मेहनत के दम पर अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर ने कई वर्षों से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। अगर हम उनके नेटवर्थ की बात करें उनकी नेटवर्थ 10 करोड़ के लगभग है।