किंग खान के जन्मदिन पर दोबारा रिलीज हुई DDLJ… जानिए कुल कितनी हुई कमाई?

बुधवार को शाहरुख खान के जन्मदिन के मौके पर देशभर में उनके प्रशंसकों के बीच उत्साह देखने को मिला। सोशल मीडिया से लेकर बुर्ज खलीफा तक शाहरुख छाए रहे। इस मौके पर यशराज फिल्म्स ने शाहरुख और काजोल की यादगार फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (DDLJ) को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया था।DDLJ शाहरुख के प्रशंसकों के लिए सबसे खास फिल्म है।

आपको बताते हैं दोबारा रिलीज होने पर फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कैसा रहा…

बॉक्स ऑफिस पर ऐसी हुई फिल्म की कमाई –

बुधवार को DDLJ Cineplex, PVR और INOX मल्टीप्लेक्स चेन में फिर से दिखाई गई थी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 23 लाख रुपये कमाए। PVR में फिल्म की लगभग 13 लाख रुपये की कमाई हुई, वहीं INOX में यह आंकड़ा 5.5 लाख रुपये का रहा। Cineplix में फिल्म ने करीब 4.4 लाख रुपये की कमाई की।

1995 में आई थी यह यादगार फिल्म –

शाहरुख को रोमांटिक हीरो के अंदाज में स्थापित करने में DDLJ की खास भूमिका रही। आज के दौर में भी इस फिल्म के दृश्य और संवाद दोहराए जाते हैं।DDLJ 20 अक्टूबर, 1995 को आई थी। इस फिल्म से ही आदित्य चोपड़ा ने निर्देशन की शुरुआत की थी। फिल्म में शाहरुख, काजोल और अमरीश पुरी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। फिल्म में सरसों के खेत वाला दृश्य सिर्फ इस फिल्म की ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की पहचान बन गया।

Photo Courtesy: Internet

इस सिनेमाघर में रिलीज के बाद से चल रही है DDLJ –

अगर आप 2 नवंबर को फिल्म को सिनेमाघर में देखने से चूक गए तो आपके पास अब भी मौका है। देश में एक सिनेमाघर ऐसा भी है जहां 27 सालों से यह फिल्म चल रही है।दक्षिणी मुंबई का सिनेमाघर मराठा मंदिर DDLJ की स्क्रीनिंग के लिए प्रसिद्ध है। सिर्फ कोरोना लॉकडाउन के दौरान यहां फिल्म की स्क्रीनिंग रोकी गई थी। मराठा मंदिर ने प्रशंसकों को मायूस नहीं होने दिया और सिनेमाघर खुलते ही फिल्म फिर से चलने लगी।

जन्मदिन पर उमड़ा प्रशंसकों का हुजूम, बनेगी डॉक्यूमेंट्री –

2 नवंबर को शाहरुख अपना 57वां जन्मदिन मना रहे थे। इस मौके पर देश-विदेश से उनके प्रशंसक उनकी एक झलक के लिए उनके बंगले मन्नत के बाहर इकट्ठा हुए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके प्रशंसकों के इस सफर पर एक डॉक्युमेंटरी बनने जा रही है। इसमें शाहरुख के जन्मदिन के कुछ लम्हों को भी दिखाया जाएगा। इसमें अभिनेता के प्रशंसकों की बातचीत और उनकी प्रतिक्रियाएं शामिल होंगी।फिलहाल इस डॉक्युमेंटरी को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

About शिवांकित तिवारी "शिवा"

शौक से कवि,लेखक, विचारक, मुसाफ़िर पेशे से चिकित्सक! शून्य से आरंभ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *