क्या सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की फ़िल्म ‘अदल बदल’ को सच में नहीं मिल रहा कोई खरीददार? जानिए क्या है पूरी सच्चाई…

कुछ समय पहले खबर आई थी कि अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी फिल्म ‘अदल बदल’ में नजर आएंगे। यह एक रोमांटिक फिल्म होगी, जिसमें दोनों मुख्य भूमिकाओं में दिख सकते हैं। अब सुनने में आ रहा है कि इस प्रोजेक्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। इस फिल्म को बनाने के लिए कोई प्रोडक्शन कंपनी तैयार नहीं है, इसलिए इस पर काम बंद कर दिया गया है।

फिल्म के लिए नहीं मिला कोई खरीददार –

बॉलीवुड हंगामा को सूत्र ने बताया कि ‘अदल बदल’ को कोई खरीददार नहीं मिल रहा है।एक सूत्र ने कहा, “सिद्धार्थ ​​और कियारा इस फिल्म को करने के लिए काफी उत्सुक थे। इन दोनों ने इस प्रोजेक्ट की स्क्रिप्ट के साथ मेकर्स को आगे बढ़ने की हरी झंडी भी दी। दुर्भाग्य से इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से पहले ही ऐसा लगता है कि फिल्म के लिए कोई खरीददार नहीं मिला।”

क्यों फिल्म में पैसा लगाने से हिचक रहे हैं प्रोड्यूसर्स?

सूत्र का कहना है कि सिद्धार्थ और कियारा की जोड़ी की वजह से नहीं, बल्कि इसकी अलग कहानी के चलते प्रोड्यूसर्स इसमें पैसा लगाने से हिचक रहे हैं। कोई भी प्रोडक्शन कंपनी फिल्म के प्लॉट के कारण इसमें पैसा लगाकर जोखिम नहीं उठाना चाहती। यह फिल्म एक रहस्यमयी प्रेम कहानी पर आधारित है, जिसमें दो किरदारों की आत्माएं आपस में अदल-बदल जाती हैं। इसलिए इसका शीर्षक ‘अदल बदल’ रखा गया है।

पिछली बार ‘शेरशाह’ में दिखी थी दोनों की जोड़ी –

पिछले साल आई फिल्म ‘शेरशाह’ में दोनों की जोड़ी को पसंद किया गया था। फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आई थी। इसमें सिद्धार्थ ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाया था। वहीं, विक्रम की मंगेतर डिंपल चिमा के किरदार में कियारा की जुगलबंदी को लोगों ने सराहा था। विष्णु वर्धन ने इसका निर्देशन किया था। इस फिल्म के गाने भी काफी लोकप्रिय हुए थे।

Photo Courtesy: Internet & Social Media

क्या दिसंबर में शादी रचा लेंगे सिद्धार्थ और कियारा?

फिल्मों के अलावा सिद्धार्थ और कियारा की प्रेम कहानी भी सुर्खियां बटोरती रहती हैं। दोनों की शादी की अटकलें भी चल रही हैं। हालिया, एक रिपोर्ट की मानें तो ये दोनों इस साल दिसंबर में सात फेरे ले सकते हैं। जब सभी तैयारियां पूरी हो जाएंगी, तब वे अपनी शादी की आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं। इन दोनों ने अपने रिलेशनशिप को भी काफी सीक्रेट रखने की कोशिश की है।

Photo Courtesy: internet

इन फिल्मों में नजर आएंगे दोनों सितारे –

सिद्धार्थ के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल में अजय देवगन की फिल्म ‘थैंक गॉड’ में दिखे हैं। वह ‘मिशन मजनू’ में साउथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ दिखाई देंगे। उन्हें वर्धन केतकर की फिल्म ‘थाडम’ में भी देखा जाएगा। कियारा के खाते से भी कई फिल्में जुड़ी हैं। वह ‘सत्यप्रेम की कथा’, ‘गोविंदा नाम मेरा’ और ‘RC 15’ जैसी बड़ी फिल्मों का हिस्सा हैं। उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में देखा गया था।

About शिवांकित तिवारी "शिवा"

शौक से कवि,लेखक, विचारक, मुसाफ़िर पेशे से चिकित्सक! शून्य से आरंभ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *