चिरंजीवी, सलमान खान की हिट फ़िल्म ‘गॉडफादर’ का अब ‘नेटफ्लिक्स’ पर देखने मिलेगा जलवा…जानिए कब होगी प्रसारित!

चिंरजीवी, नयनतारा और सलमान खान की फिल्म ‘गॉडफादर’ बीते दिनों काफी चर्चित रही। फिल्म 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। जहां फिल्म में सलमान ने कैमियो किया था वहीं पुरी जगन्नाध और सत्य देव सहायक भूमिका में नजर आए थे।

अब प्रशंसकों को फिल्म के OTT पर रिलीज होने का इंतजार है। फिल्म के OTT रिलीज की तारीख की घोषणा कर दी गई है।

इस दिन नेटफ्लिक्स पर आएगी फिल्म –

‘गॉडफादर’ 19 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर की जाएगी।’गॉडफादर’ एक पॉलिटिकल ऐक्शन थ्रिलर फिल्म है। एक राज्य के मुख्यमंत्री के निधन के बाद सत्ता हथियाने की लड़ाई शुरू होती है। इसमें चिरंजीवी को ब्रह्मा की भूमिका में देखा गया है। उनका किरदार राजनीतिक महत्वाकांक्षा से घिरा हुआ है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब किसी मामले में वह जेल चला जाता है। इसके बाद सलमान के किरदार के साथ ही फिल्म में रोचक मोड़ आता है।

Photo Courtesy: Internet

अपनी भूमिका के लिए सलमान ने नहीं ली कोई फीस –

‘गॉडफादर’ में सलमान के कैमियो की खूब चर्चा हुई थी। चिरंजीवी और सलमान पहली बार पर्दे पर साथ दिखाई दिए। दोनों के ऐक्शन ने दर्शकों का दिल जीत लिया। दिलचस्प है कि इस फिल्म के लिए सलमान ने निर्माताओं से कोई फीस नहीं ली है। एक इंटरव्यू में चिरंजीवी ने बताया था, “सलमान ने बिना पैसे लिए फिल्म की है, वह प्रशंसकों के प्यार के लिए यह फिल्म कर रहे हैं। सलमान भाई को सलाम। हम उनसे प्यार करते हैं।”

Photo Courtesy: Internet

मलयालम फिल्म का रीमेक है ‘गॉडफादर’ –

‘गॉडफादर’ हिट मलयालम फिल्म ‘लूसिफर’ की तेलुगु रीमेक है। इस मलयालम फिल्म में अभिनेता मोहनलाल ने मुख्य किरदार निभाया था। इस फिल्म के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन ने निर्देशन की शुरुआत की थी। फिल्म में उन्हें कैमियो में भी देखा गया था। वहीं ‘गॉडफादर का निर्देशन मोहन राजा ने किया है। इसका निर्माण रामचरण, एनवी प्रसाद और आरबी चौधरी ने किया है। वहीं फिल्म का संगीत थमन एस ने बनाया है।

नवंबर में ये चर्चित फिल्में भी OTT पर देंगी दस्तक –

‘गॉडफादर’ के अलावा नवंबर में कई फिल्म OTT पर आने वाली हैं जिसका दर्शकों को काफी समय से इंतजार था। इस साल की सबसे चर्चित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ आखिरकार 4 नवंबर को डिज्नी+ हॉटस्टार पर आ रही है। 4 नवंबर को मणिरत्नम की ‘पोन्नियन सेल्वन 1’ अमेजन प्राइम वीडियो पर जारी होगी। यह फिल्म अभी इस प्लेटफॉर्म पर रेंट पर उपलब्ध है। 11 नवंबर को राजकुमार राव की ‘मोनिका ओ माई डार्लिंग’ नेटफ्लिक्स पर आएगी।

About शिवांकित तिवारी "शिवा"

शौक से कवि,लेखक, विचारक, मुसाफ़िर पेशे से चिकित्सक! शून्य से आरंभ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *