जब दिशा पाटनी के सिर पर लगी थी गंभीर चोट, खो बैठी थीं याददाश्त…

दिशा पाटनी की गिनती बॉलीवुड की सबसे फिट अभिनेत्रियों में होती है। उनकी फिटनेस के चर्चे सोशल मीडिया पर खूब होते हैं।

वह एक्सरसाइज करते वक्त की अपनी तस्वीरें और वीडियो प्रशंसकों के साथ शेयर करती रहती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार यही फुर्ती दिशा पर भारी पड़ गई थी।

इतनी भारी कि उनकी याददाश्त तक चली गई थी। उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में यह हैरान कर देने वाला खुलासा किया था।

‘भारत’ में रिहर्सल के दौरान सिर के बल गिर पड़ी थीं दिशा –

              Photo Courtesy – Internet

दिशा उन कलाकारों में शुमार हैं जो फिल्मों में एक्शन खुद करती हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था, “मैं फिल्म ‘भारत’ के लिए कंक्रीट के फ्लोर पर रिहर्सल कर रही थी। इसी दौरान मैं सिर के बल जमीन पर गिर पड़ी।” उन्होंने कहा, “सिर पर चोट लगने के चलते मैं बेहोश हो गई और मेमोरी लॉस का शिकार हो गई। इसके बाद मैंने अपनी जिंदगी के छह महीने खो दिए थे क्योंकि मुझे कुछ याद नहीं रहा था।”

फिटनेस को लेकर जुनूनी हैं दिशा –

            Photo Courtesy – Internet

दिशा ने चोट लगने के बाद भी अपनी फिटनेस की ट्रेनिंग जारी रखी थी। वह लगातार वर्कआउट करती रहीं। दिशा कहती हैं, “जब मैं शूटिंग नहीं करती हूं तो जिम्नास्टिक्स की प्रैक्टिस करती हूं। जिम्नास्टिक्स करने के लिए आपका बहादुर होना जरूरी है। मैं आज जो-जो चीजें कर पाती हूं, उसमें मुझे अच्छा-खासा वक्त लगा है।” उन्होंने कहा, “यह मेरी हर दिन की मेहनत का नतीजा है। आपको इस स्तर तक पहुंचने के लिए अपनी हड्डियां तुड़वानी पड़ती हैं।”

तेलुगू फिल्म से शुरू हुआ था दिशा का एक्टिंग सफर –

                 Photo Courtesy: Internet

दिशा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2015 में आई तेलुगु फिल्म ‘लोफर’ से की थी। 2016 में उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी फिल्म ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ से बॉलीवुड में एंट्री की। इस फिल्म में दिशा ने धोनी की पहली गर्लफ्रेंड प्रियंका का किरदार निभाया था। इस साल वह फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में नजर आई थीं। फिल्म में दिशा ने अपने सारे एक्शन सीन खुद ही किए।

दिशा की ये फिल्में हैं कतार में –

दिशा कई फिल्मों में दिखने वाली हैं। सबसे ज्यादा चर्चा उनकी फिल्म ‘योद्धा’ की है। करण जौहर की इस फिल्म में उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना नजर आएंगी। इसके अलावा दिशा के खाते में ‘प्रोजेक्ट K’ नाम की एक साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसका हिस्सा अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण भी हैं। इन दिनों वह एक तमिल फिल्म की भी शूटिंग कर रही हैं। वह एकता कपूर की फिल्म ‘के टीना’ में भी मुख्य भूमिका निभा रही हैं।

About शिवांकित तिवारी "शिवा"

शौक से कवि,लेखक, विचारक, मुसाफ़िर पेशे से चिकित्सक! शून्य से आरंभ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *