Kareena Kapoor ने भले आज सैफ अली खान के साथ शादी रचा ली है लेकिन एक जमाने में एक्ट्रेस शाहिद कपूर से काफी ज्यादा प्यार करती थी। साल 2004 में फिल्म फिदा के बाद से दोनो के रिलेशनशिप की खबरें आने लगी। उनके बीच नजदीकियां इस कदर थीं कि लोगों को ऐसा लगने लगा था कि दोनों पूरी जिंदगी साथ बिताने वाले हैं, मगर ऐसा नहीं हो सका। क्या आप जानते हैं करीना कपूर ने एक समय सैफ अली खान के सामने किया था शाहिद कपूर को किस।
Kareena Kapoor ने जब अवार्ड शो में किया था किस –
Kareena Kapoor ने फिल्म ओमकारा में लीड रोल किया था। इस फिल्म के लिए करीना को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया था। जिस शख्स ने उन्हें यह अवॉर्ड दिया, वह कोई और नहीं बल्कि उनके अब के पति सैफ अली खान थे। वहीं करीना कपूर जब स्टेज पर जानें वाली थी तो उस दौरान शाहिद कपूर को किया था किस।
साल 2008 में हुआ था सैफ अली खान से प्यार –
शाहिद कपूर से ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस करीना कपूर को साल 2008 में फिल्म टशन की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस को सैफ अली खान के प्यार में गिरफ्तार हो गई थी।
4 साल डेट करने के बाद किया शादी –
आपको बता दें कि 4 साल तक करीना कपूर और सैफ अली खान ने एक दूसरे को डेट किया था इसके बादी ही दोनों ने शादी करने का फैसला किया।
ब्रेकअप के बाद शाहिद ने फोक्स किया करियर पर –
बता दें कि करीना कपूर से ब्रेकअप होने के बाद एक तरफ शाहिद कपूर करियर में बिजी हो गए तो वहीं दूसरी और करीना सैफ अली खान को डेट करने लगी थी।
करीना अब दो बच्चों की हैं मां –
सैफ अली खान की दूसरी पत्नी हैं करीना कपूर। वहीं सैफ अली खान और करीना कपूर 2 बच्चे के माता पिता है।