Abdu Rozik slams Sumbul and Priyanka: सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में अब एक के बाद एक अहम मोड़ आते जा रहे हैं। चौथे हफ्ते की शुरुआत में होने वाली नॉमिनेशन प्रक्रिया के बाद से घर का माहौल कुछ बदला-बदला सा नजर आ रहा है। बीते मंगलवार को बिग बॉस के घर में एकदम अलग ही अंदाज में नॉमिनेशन टास्क हुआ और इस बार घर से बेघर होने के लिए कुल 7 सदस्य नॉमिनेट हुए। अब्दु रोजिक, टीना दत्ता, निमृत कौर अहलूवालिया और शिव ठाकरे समेत कई मजबूत कंटेस्टेंट्स पर नॉमिनेशन की तलवार लटकी है। इसी के साथ कई लोगों के सामने से झूठ का पर्दा भी हटा है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) का है।
नॉमिनेशन टास्क के बाद टूटा दिल –
दरअसल, सुंबुल तौकीर खान और गौतम विज को आपसी सहमति से अब्दु रोजिक और प्रियंका चाहर चौधरी में से किसी एक को नॉमिनेट करना था। दोनों ने अब्दु रोजिक का नाम चुना। इस प्रक्रिया के बाद अब्दु काफी मायूस दिखे। सुंबुल कई दफा अब्दु को मनाती दिखीं, लेकिन उन्हें इस बात के लिए बिग बॉस से डांट भी पड़ी। हालांकि अब्दु रोजिक को समझ आ गया कि Big Boss के घर में जो दिखाई देता है, असल में चीजें उसके उलट ही होती हैं। अब्दु रोजिक अभी तक हर किसी पर भरोसा कर रहे थे, लेकिन इस बार की नॉमिनेशन प्रक्रिया के बाद उन्हें बड़ा झटका लगा है।
अब्दु रोजिक की दुश्मन बनीं सुंबुल और प्रियंका –
Big Boss 16 के घर में हुए नॉमिनेशन टास्क के बाद शिव ठाकरे और एम सी स्टेन ने अब्दु रोजिक को चीयर अप करने की पूरी कोशिश की। साजिद खान से बात करते हुए अब्दु रोजिक ने साफ किया कि उन्हें नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान प्रियंका चाहर चौधरी द्वारा कही गई बातें बिल्कुल भी पसंद नहीं आईं। बता दें कि अपने बचाव में प्रियंका ने सुंबुल और गौतम के सामने कहा था कि वह अब्दु से ज्यादा मजबूत कंटेस्टेंट हैं क्योंकि अब्दु को चीजों को समझने के लिए किसी ना किसी की जरूरत होती है। साजिद खान के सामने अब्दु ने अपना गुस्सा जाहिर किया और साफ शब्दों में कहा कि आज के बाद से सुंबुल तौकीर और प्रियंका चौधरी उनकी सबसे बड़ी दुश्मन हैं।