Photo Courtesy: Internet

शाहरुख खान के जन्मदिन पर फिर से सिनेमाघरों में दिखेगी ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’…YRF ने ट्वीटर पर शेयर की जानकारी!

‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (DDLJ) शाहरुख खान के करियर कि वह फिल्म है, जिसने एक रोमांटिक हीरो के तौर पर उनको अलग पहचान दिलाई। फिल्म में राज और सिमरन की जोड़ी बॉलीवुड की यादगार जोड़ियों में से एक है। शाहरुख और काजोल का रोमांस हो, संगीत हो या फिल्म के दृश्य, इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने की बात ही कुछ और है। अब शाहरुख के जन्मदिन पर आपको इसे बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिल रहा है।

Photo Courtesy: YRF Twitter Account 

ट्वीट करके दी जानकारी –

Photo Courtesy: Twitter

‘पलट, क्योंकि DDLJ फिर आ रही है’

2 नवंबर को शाहरुख के जन्मदिन के मौके पर DDLJ दोबारा बड़े पर्दे पर आ रही है। यशराज फिल्म्स (YRF) ने ट्विटर पर बताया कि बुधवार को PVR, INOX और सिनेपॉलिस में यह फिल्म दिखाई जाएगी। YRF ने एक पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ कैप्शन में लिखा गया, ‘पलट, क्योंकि DDLJ बड़े पर्दे पर फिर आ रही है। राज और सिमरन के यादगार सफर को देशभर के सिनेमाघरों में 02 नवंबर 2022 को आनंद लीजिए।’

27 साल पहले रिलीज हुई थी फिल्म

यह फिल्म 20 अक्टूबर, 1995 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म से ही आदित्य चोपड़ा ने निर्देशन की शुरुआत की थी। फिल्म में शाहरुख, काजोल और अमरीश पुरी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो आदित्य एक समय इस फिल्म को इंडो-अमेरिकन प्रोजेक्ट के तौर पर बनाना चाहते थे। वह इस फिल्म में हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज को शामिल करना चाहते थे। शाहरुख से पहले फिल्म सैफ अली खान को ऑफर की गई थी।

मराठा मंदिर में 27 सालों से चल रही है फिल्म –

जहां एक तरफ 2 नवंबर को फिल्म की स्क्रीनिंग से शाहरुख के प्रशंसक बेहद उत्साहित हैं, वहीं देश में एक सिनेमाघर ऐसा भी है जहां 27 सालों से यह फिल्म चल रही है। दक्षिणी मुंबई का सिनेमाघर मराठा मंदिर DDLJ की स्क्रीनिंग के लिए प्रसिद्ध है। सिर्फ कोरोना लॉकडाउन के दौरान यहां फिल्म की स्क्रीनिंग रोकी गई थी। मराठा मंदिर ने प्रशंसकों को मायूस नहीं होने दिया और सिनेमाघर खुलते ही फिल्म फिर से चलने लगी।

फिल्म ने बॉलीवुड को दिए कई यादगार दृश्य –

सरसों के खेत में बाहें फैलाए शाहरुख का दृश्य आज भी लोगों के जहन में ताजा है। वहीं चलती ट्रेन में राज का हाथ थामने के लिए भागती सिमरन का दृश्य तो कई अन्य फिल्मों में भी दोहराया गया। फिल्म का प्लॉट सिमरन के यूरोप ट्रिप पर आधारित था। इस फिल्म के दृश्यों ने कई युवाओं में यूरोप घूमने का क्रेज पैदा किया। फिल्म में लता मंगेशकर के गाए गाने आज भी लोकप्रिय हैं।

About शिवांकित तिवारी "शिवा"

शौक से कवि,लेखक, विचारक, मुसाफ़िर पेशे से चिकित्सक! शून्य से आरंभ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *