एक बार फिर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने दिग्गज अभिनेता आमिर खान को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने आमिर पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ बायकॉट ट्रेंड के कारण फ्लॉप नहीं हुई है। उन्होंने एक इवेंट में इस फिल्म के बारे में बातचीत करते हुए आमिर के खिलाफ कई बातें कही हैं। बता दें कि आमिर की यह फिल्म 11 अगस्त को रूपहले पर्दे पर आई थी।
आमिर ने हमारे देश को दुनिया के सामने असहिष्णु कहा- कंगना
इसके बाद कंगना ने आमिर का जिक्र करते हुए उनकी नीयत पर सवाल उठाया।उन्होंने कहा, “आमिर जी की बात करें तो मैं खास तौर पर बायकॉट कल्चर की बात नहीं कर रही हूं, लेकिन जब देश तनाव से गुजर रहा था, तुर्की ने हमारे खिलाफ कुछ किया। आप (आमिर) वहां गए और उन्हें अपनी सहमति दी और तस्वीरें खिंचवाईं। आपने देश को असहिष्णु कहकर देश की बदनामी कराई है।”
बायकॉट कल्चर पर कंगना ने कही ये बातें –
आजतक के इवेंट में जब कंगना से ‘लाल सिंह चड्ढा’ के संदर्भ में बॉलीवुड में बायकॉट कल्चर पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने आमिर खान पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “सुपरस्टार्स को हर तरह की सुविधाएं मिली हैं। वे दो करोड़ के काम के लिए 200 करोड़ लेते हैं। वे चार्टर प्लेन का इस्तेमाल करते हैं, जहां कोई इकोनॉमी फ्लाइट से जा सकता है। क्या तुम वो स्टार हो, जिसे लोगों को सुपरस्टार मानना चाहिए?”
क्यों तुर्की यात्रा के बाद 2020 में हुआ था आमिर का विरोध?
दरअसल, आमिर 2020 में तुर्की यात्रा के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए थे। उन्होंने ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग के दौरान तुर्की की प्रथम महिला एमीन एर्दोगन से मुलाकात की थी। इस मुलाकात की तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसके बाद लोगों ने आमिर पर देशद्रोह के आरोप लगाए थे।बता दें कि तुर्की उन देशों में शामिल रहा है, जिसने अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर भारत का विरोध किया था।
फिल्म की असफलता को आमिर की व्यक्तिगत समस्या मानती हैं कंगना –
कंगना की मानें तो आमिर की छवि के कारण लोग उनकी फिल्मों पर पैसा खर्च करने से पहले उनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहे हैं। वह इसे आमिर की व्यक्तिगत समस्या मानती हैं। उन्होंने इसको लेकर कहा, “यह एक व्यक्तिगत संकट है। आपको भारतीय होने पर शर्म आती है। इसका बायकॉट कल्चर से कुछ लेना-देना नहीं है।” इस दौरान उन्होंने तथाकथित ‘बॉलीवुड माफिया’ पर भी तीखी टिप्पणी की।
क्यों आमिर से नाराज हैं लोग?
कई लोगों का मानना है कि आमिर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं। बवाल तब खड़ा हो गया था, जब आमिर की पूर्व पत्नी किरण राव ने कहा था कि वह अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए देश छोड़ना चाहती हैं।
माफी मांगने के बावजूद थम नहीं आमिर के खिलाफ विरोध
आमिर लोगों से माफी मांग चुके हैं, फिर भी उनके खिलाफ विरोध का स्वर कम नहीं हुआ है। हाल में आमिर की प्रोडक्शन कंपनी ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसके वॉयसओवर में कहा गया था, “मिच्छामी दुक्कड़म, हम सब इंसान हैं और गलतियां इंसान से ही होती हैं। कभी बोल से, कभी हरकतों से, कभी अनजाने में, कभी गुस्से में, अगर मैंने कभी भी आपका दिल दुखाया हो तो मन, वचन, काया से क्षमा मांगता हूं।”
बॉलीवुड की इन हस्तियों से रहा है कंगना का पंगा –
आमिर ही नहीं, बल्कि कई कलाकारों के साथ कंगना के विवाद चर्चा में रहे हैं। 2017 में एक इंटरव्यू में कंगना ने ऋतिक रोशन और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने बताया था कि वह ऋतिक के साथ रिलेशनशिप में थीं और अभिनेता ने उनके साथ बेवफाई की थी। इसी इंटरव्यू में कंगना ने करण जौहर पर भी कई आरोप लगाए थे।जावेद अख्तर ने भी अभिनेत्री के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था।