Kantara Box Office Collection : इन दिनों हर जगह बस एक ही फिल्म का नाम सुनाई दे रहा है और वो है ‘कांतारा’। हर कोई इस फिल्म की जमकर तारीफ़ कर रहा है। बॉक्स ऑफिस पर इस कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा’ की कमाई की थमने का नाम नहीं ले रही है। इसके जलवे लगातार बरकरार है। ये फिल्म सभी हिट फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ रही है।
दरअसल, कांतारा ने बॉक्स ऑफिस पर यश स्टारर ‘KGF Chapter 1’ का रिकॉर्ड तोड़ दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म का तमगा हासिल कर लिया है। एक ट्रेड टैकर वेबसाइट्स की रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋषभ शेट्टी स्टारर ‘कांतारा’ ने 28 दिन में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर लगभग 250 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। जबकि ‘KGF chapter 1’ का दुनियाभर में तकरीबन 238 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
‘KGF’ पर भारी पड़ रही है ‘कांतारा’ –
बता दें ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ डोमेस्टिक कलेक्शन, ओवरसीज कलेक्शन और वर्ल्डवाइड कलेक्शन, हर तरफ से ‘KGF chapter 1’ पर भारी पड़ी है। अगर बात करें डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस की तो ‘कांतारा’ ने यहां लगभग 234 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है तो जबकि ‘KGF Chapter 1’ का यहां का कलेक्शन तकरीबन 228 करोड़ रुपए था। वहीं ओवरसीज में ‘कांतारा’ ने तकरीबन 16 करोड़ रुपए कमाए हैं, जबकि ‘KGF Chapter 1’ का कलेक्शन विदेशों में करीब 10 करोड़ रुपए रहा था।