क्या हंसिका मोटवानी इस किले में करने वाली हैं शादी ?

“Hansika Motwani Wedding Update: अभिनेत्री हंसिका मोटवानी जल्द शादी करने वाली हैं। ऐसे में चलिए जानते है उनकी शादी से जुड़ी कुछ बातें।”

छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री हंसिका मोटवानी जल्द शादी करने वाली हैं। ऐसे में हंसिका मोटवानी की शादी से जुड़ी कुछ खबरें सामने आ रही है। बता दें कि बीते दिन ऋचा चड्डा और अली फजल शादी के बंधन में बंधे हैं और अब हंसिका मोटवानी की शादी की खबर सुर्खियों में बनी हुई है।

रिपोर्ट्स के अनुसार हंसिका मोटवानी इसी साल दिसंबर में रॉयल अंदाज में शादी करने वाली हैं। उन्होंने अपनी शादी के लिए बेहद खास जगह फाइनल किया है। बता दें कि अभिनेत्री राजस्थान के जयपुर में स्थित 450 साल पुराने मुंडोता किले को अपनी शादी के लिए चुना है। हंसिका की शादी की सभी रस्में इसी किले में होंगी।

बता दें कि उनके भाई प्रशांत मोटवानी की शादी भी साल 2021 में मुंडोता किले में ही आयोजित की गई थी। हंसिका मोटवानी की ओर से उनके प्रशंसकों के लिए आधिकारिक घोषणा जल्द ही होने की उम्मीद है। अभिनेत्री की ओर से अभी अपनी शादी को लेकर पुष्टि नहीं की गई है। वहीं, कहा जा रहा है कि अभिनेत्री किसी बिजनेसमैन से शादी कर रही है। हालांकि सूत्रों के अनुसार जयपुर के किले में तैयारियों शुरू हो चुकी हैं।

कौन है हंसिका मोटवानी का दुल्हा?

खबरों की माने तो हंसिका मोटवानी जिससे शादी करने वाली है वह पॉलिटिशियन का बेटा है और बिजनेसमैन परिवार से ताल्लुक रखता है। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं है की अभिनेत्री किससे शादी करने जा रही है। इधर हंसिका के फैंस उनके दुल्हे के बारें में जानना चाहते है।

कब होगी शादी :

बता दे कि इस साल के अंत तक अभिनेत्री शादी के बधंन मे बंधने वाली है। ऐसे में उम्मीद ये किया जा रहा है कि अभिनेत्री खुद से ही इस बात का खुलासा करेंगी। फिलहाल अभिनेत्री की और से इस बारें में कुछ भी जानकारी नहीं दिया गया है।

हंसिका मोटवानी का करियर :

हंसिका मोटवानी के करियर की बात करें तो उन्होंने छोटे पर्दे पर बतौर बाल कलाकार अपने करियर की शुरुआत की थी। हंसिका को ‘शाका लाका बूम बूम’ से खास पहचान मिली थी और उन्होंने एकता कपूर के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में भी काम किया था। वहीं, बाल कलाकार के रूप में ही अभिनेत्री बॉलीवुड फिल्म ‘कोई मिल गया’ में भी नजर आई थीं।

About शिवांकित तिवारी "शिवा"

शौक से कवि,लेखक, विचारक, मुसाफ़िर पेशे से चिकित्सक! शून्य से आरंभ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *