अभिनेता आयुष शर्मा भले ही बॉलीवुड में अब तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हों, लेकिन उनकी इंस्टाग्राम के हालिया पोस्ट्स से लगता है कि वह अपनी अलग पहचान बनाने के लिए खुद को तैयार कर चुके हैं। आयुष ने कुछ समय पहले ही अपनी तीसरी फिल्म की टीजर जारी किया था। यह फिल्म अगले साल आएगी। बुधवार को जन्मदिन के मौके पर आयुष ने अपनी चौथी फिल्म का भी ऐलान कर दिया है।
#AS04 चौथी फिल्म :-
आयुष की नई फिल्म एक ऐक्शन थ्रिलर फिल्म है। बुधवार को अपने जन्मदिन के मौके पर आयुष ने इसका टीजर जारी किया है। इस फिल्म का निर्माण लक्ष्मीराधेमोहन बैनर तले किया जाएगा। फिल्म के टीजर में आयुष एक गिटार बजाते नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ सुरक्षाकर्मी उनसे उनकी पहचान पूछते हैं। इसके बाद वहां जमकर फायरिंग होने लगती है। टीजर के साथ आयुष ने लिखा, ‘आपका प्यार ही मेरी पहचान है। प्रस्तुत है #AS04’
https://www.instagram.com/reel/CkKqKMgNY33/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
जन्मदिन पार्टी में पहुंचा खान परिवार –
26 अक्टूबर को आयुष शर्मा का जन्मदिन है। बीती रात उन्होंने अपनी बर्थडे पार्टी रखी थी जिसमें सलमान खान समेत कई सितारे पहुंचे।