इम्तियाज अली की फिल्म ‘जब वी मेट’ बॉलीवुड प्रशंसकों के लिए यादगार फिल्मों में से एक है।
फिल्म के डायलॉग हों या फिर इसके गाने, आज भी उन्हें काफी पसंद किया जाता है।इसे इम्तियाज की बेहतरीन फिल्मों में गिना जाता है। फिल्म में शाहिद कपूर और करीना कपूर की केमिस्ट्री ने फिल्म में जान डाल दी थी। हालांकि, कम ही लोगों को पता है कि मुख्य भूमिका के लिए शाहिद से पहले इम्तियाज ने बॉबी देओल को चुना था।
फिल्म से हटाए जाने पर इम्तियाज से बॉबी ने कही ये बात –
इंडियन एक्प्रेस के मुताबिक इस फिल्म में पहले बॉबी देओल को लिया गया था लेकिन करीना अपने ऑपोजिट शाहिद को चाहती थीं। उन्होंने की इम्तियाज को शाहिद को कास्ट करने का सुझाव दिया। एक पुराने इंटरव्यू में बॉबी ने बताया था कि उन्हें बिना बताए इस प्रोजेक्ट से निकाल दिया गया था लेकिन उनके मन में कोई खटास नहीं है। उन्होंने इम्तियाज से कहा था कि जब तक वे उनके साथ फिल्म नहीं बनाएंगे, वह उनकी फिल्में नहीं देखेंगे।
फिल्म से करीना को नहीं थी खास उम्मीद –
एक इंटरव्यू में करीना ने कहा था कि उन्हें इस फिल्म से ज्यादा उम्मीदें नहीं थीं। उस समय वह यशराज फिल्म्स की ‘टशन’ में काम करने जा रही थीं और उनका सारा ध्यान उस फिल्म पर था। इस फिल्म के सेट पर ही करीना और सैफ अली खान ने डेटिंग शुरू की थी। यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी। करीना का मानना है कि ‘जब वी मेट’ ने उनका करियर बदल दिया और ‘टशन’ ने उनकी जिंदगी।