जानिए कैसे ट्यूशन पढ़ाने वाला 29 साल का युवक बना करोड़पति? सालाना कमाई 11 करोड़ रुपए…जानकर रह जायेंगे हैरान!

वीडियो बनाकर 29 साल की उम्र में युवक करोड़पति बन गया. यूट्यूबर युवक ऐशोआराम की जिंदगी जी रहा है. यूट्यूबर ने दावा किया कि उनकी एक साल की कमाई 11 करोड़ रुपए से भी ज्‍यादा की है. कभी यही लड़का डॉक्‍टर बनना चाहता था, लेकिन रिजेक्‍शन का सामना करना पड़ा. फिर बच्‍चों को ट्यूशन भी पढ़ाई. लेकिन, अब यूट्यूब के बलबूते ही वह करोड़ों रुपए कमा रहा रहा है।

चार्ली चांग (Charlie Chang) वीडियोज में लोगों को फाइनेंशियल एडवाइज देते हैं. 2014 में उन्‍होंने कॉलेज छोड़ दिया था. वह डॉक्‍टर बनना चाहते थे, लेकिन 15 से ज्‍यादा मेडिकल कॉलेजों ने उन्‍हें रिजैक्‍ट कर दिया।

चांग कैलिफोर्निया (अमेरिका) के रहने वाले हैं. पांच साल तक उन्‍होंने बच्‍चों को ट्यूशन पढ़ाई. मॉडलिंग की और अपना बिजनेस भी किया. लेकिन, इन सब काम से होने वाली आमदनी से वह संतुष्‍ट नहीं थे. इसके बाद उनका ध्‍यान यूट्यूब की ओर गया।

चांग ने इसके बाद हर दिन यूट्यूब पर वीडियो पोस्‍ट करना शुरू किया, धीरे-धीरे उनके व्‍यूज भी बढ़ने शुरू हो गए थे. उनके वीडियो भी खूब वायरल हुए।

CNBC को चांग ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद उन्‍होंने खुद को YouTube Adsense के लिए रजिस्‍टर्ड किया ताकि उनका चैनल monetize हो सके. इसके साथ ही चांग की पैसिव इनकम आनी शुरू हो गई।

चांग ने बताया कि उन्‍होंने 12 करोड़ रुपए की कमाई की. चांग के यूट्यूब पर 8 लाख से ज्‍यादा सब्‍सक्राइबर्स हैं. अपने इस करियर की वजह से वह ऐशोआराम की जिंदगी जीते हैं. उनके इंस्‍टाग्राम पेज को देखा जाए तो इससे यह स्‍पष्‍ट होता है कि कैसे उन्‍होंने सुपरकार्स, हॉलिडेज पर अपना पैसा खर्च किया है।

चांग के पास सुपरकार्स का बड़ा कलेक्‍शन हैं. एक फोटो में वह फरारी 458 के साथ खड़े हुए हैं. इस कार की कीमत 1.8 करोड़ रुपए के आसपास है. यह कार उन्‍होंने पिछले साल नवम्‍बर में ली थी. उनके पास बीएमडब्‍लू 3 सीरीज की कार भी है. तब उन्‍होंने इस कार के बारे में लिखा था कि यह उनकी सबसे प्‍यारी चीज है, जो उन्‍होंने खरीदी है. वहीं कुछ फोटोज में वह मियामी, कोस्टारिका और हवाई में भी नजर आ रहे हैं. जहां वह छुट्टियां मनाने के लिए पहुंचे थे।

चार्ली चांग अपनी फरारी कार के साथ (Credit: Charlie Chang/ Instagram)

चार्ली के यूट्यूब चैनल पर जो जानकारी है, उसके मुताबिक वह कई तरह के दूसरे बिजनेस भी चलाते हैं. रियल एस्‍टेट के काम में भी उनका दखल है, वहीं ई-कॉमर्स के माध्‍यम से भी वह कई तरह के बिजनेस करते हैं।

 

 

About शिवांकित तिवारी "शिवा"

शौक से कवि,लेखक, विचारक, मुसाफ़िर पेशे से चिकित्सक! शून्य से आरंभ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *