टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने विराट कोहली…जानिए उनके रिकॉर्ड!

टी-20 विश्व कप 2022 के अहम मुकाबले में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को चार विकेट से हरा दिया। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इस मैच के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने इस मामले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है।

आइये जानते हैं कोहली के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में आंकड़े और उपलब्धि के बारे में…

विराट कोहली के टी-20 अंतरराष्ट्रीय आंकड़े –

कोहली का यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 110वां मैच है, जिसमें उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल किया है।

उनके नाम 102 पारियों में 3,794 रन हो गए हैं। उनके नाम इस फॉर्मेट में एक शतक और 34 अर्धशतक दर्ज हैं।

इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 122* रनों का है जो इसी साल एशिया कप के दौरान आया था।

दूसरे नंबर के रोहित ने नाम 3,741 रन दर्ज हैं। सूची में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (3,531) हैं।

पारी के दौरान कोहली ने बनाए ये खास रिकॉर्ड –

इस मैच के दौरान कोहली (6) टी-20 विश्व कप में सर्वाधिक बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार हासिल करने वाले खिलाड़ी बने।

उन्होंने इस मामले में शेन वाटसन, क्रिस गेल और महेला जयवर्धने (5-5) को पीछे छोड़ा।

इसके अलावा विराट टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भी सर्वाधिक बार (14) ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ी बने।

उन्होंने अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी (13) और रोहित (12) को पीछे छोड़ा।

About शिवांकित तिवारी "शिवा"

शौक से कवि,लेखक, विचारक, मुसाफ़िर पेशे से चिकित्सक! शून्य से आरंभ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *