भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने नीदरलैंड के खिलाफ टी-20 विश्व कप 2022 के दूसरे मुकाबले में शानदार अर्धशतक जमाया है। ये उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 29वां अर्धशतक रहा। केएल राहुल के रूप में शुरुआती झटका लगने के बाद उन्होंने कोहली के साथ अहम साझेदारी कर टीम को आगे बढ़ाया। उन्होंने 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। आइये जानते हैं रोहित की पारी और टी-20 अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों के बारे में…
ऐसी रही रोहित की पारी –
इस पारी में रोहित ने 139.47 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में 53 रन बनाए। यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने चार चौके और तीन छक्के जमाए। इस पारी के दौरान रोहित को दो जीवनदान भी मिले, पहले 13 के स्कोर पर और फिर 15 के स्कोर पर। हालांकि वे अपनी पारी को और ज्यादा लंबा नहीं खींच पाए। इस पारी के दौरान रोहित के कुछ अच्छे शॉट्स खेले और लय में आने के संकेत दिए।
रोहित ने युवराज सिंह के 33 छक्कों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा –
टी-20 विश्व कप में अपना 35वां मैच खेल रहे रोहित ने अब भारत के लिए टी-20 विश्व कप में 34 छक्के लगा दिए हैं। उन्होंने पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह (33) को पीछे छोड़ दिया है। कंगारू बल्लेबाज डेविड वार्नर और शेन वॉटसन (31-31) भी रोहित से पीछे हो गए हैं। इस सूची में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल 63 छक्कों के साथ पहले नंबर पर हैं।
विश्व कप मैचों में रोहित के 900 रन पूरे –
रोहित अब विराट कोहली के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने टी-20 विश्व कप मैचों में 900 से अधिक रन बनाए हैं। अब उनके नाम 904 रन हैं। इस सूची में पहले नंबर पर श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने (1,016) हैं। दूसरे नंबर पर कोहली (989 रन) और तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (965 रन) हैं। कोहली ने इस मैच में ही गेल को पीछे छोड़ा है।
ऐसा रहा है रोहित का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर –
35 वर्षीय रोहित ने अब तक 144 टी-20 मुकाबले खेले हैं। 136 पारियों में उन्होंने 31.88 की औसत के साथ 3,794 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 118 रनों का है। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 140.31 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाले रोहित ने अब तक 341 चौके और 181 छक्के जमाए हैं।