Rajesh Khanna And Dimple Kapadiya: डिंपल कपाड़िया ने बताया अपना दर्द बोली राजेश खन्ना शादी के बाद में भी अम्बानी की बीवी के साथ रहते थ, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना के करोड़ों लोग दीवाने थे. उनकी दीवानगी लड़कियों के सिर इस हद तक चढ़ी हुई थी कि वह उनके लिए खून के खत लिखा करती थीं. सिर्फ इतना ही नहीं राजेश खन्ना का स्टारडम इस हद तक था कि लडकियां उनकी कार को किस कर करके लिपस्टिक से लाल कर दिया करती थीं।
डिम्पल कपाड़िया भी उनके प्यार में इस कदर पागल हो गयीं कि उन्होंने सिर्फ 16 साल की उम्र में अपने से 15 साल बड़े अभिनेता से शादी कर ली थी. 18 साल की उम्र यानी साल 1975 तक डिम्पल ने ट्विंकल को जन्म दे दिया था।
अभिनेत्री टीना मुनीम ने अपने करियर की शुरुआत देवानंद की फिल्म ‘देश परदेश’ से की थी. टीना बॉलीवुड में कदम रखते ही राजेश खन्ना पर अपना दिल हार बैठी थीं. और उन्होंने अपने प्यार को पाने के लिए राजेश खन्ना को प्रपोज कर दिया था. टीना मुनीम बहुत ही खूबसूरत थीं. और इसी वजह से राजेश खन्ना टीना का लव प्रपोजल नहीं ठुकरा पाए. और शादीशुदा होने के बाबजूद टीना मुनीम और राजेश खन्ना की नजदीकियां बढ़ने लगीं।
मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार जब डिम्पल को इस बात के बारे में भनक लगी तो वह राजेश खन्ना से बहुत नाराज हो गयीं थीं और घर छोड़कर चली गयीं थीं. और उस समय तक डिम्पल रिंकी खन्ना को भी जन्म दे चुकी थीं. ख़बरों के अनुसार डिम्पल अपनी दोनों बेटियों (ट्विंकल और रिंकी) को अपने साथ लेकर चली गयीं थीं. जब डिम्पल राजेश खन्ना का घर छोड़कर अलग रहने लगी थीं तब सुपरस्टार राजेश खन्ना टीना उसी घर में लिव इन में रहने लगे थे।
लिव इन रहने के कुछ समय बाद राजेश खन्ना पर टीना शादी का दवाब बनाने लगी थीं. लेकिन राजेश खन्ना ने डिम्पल को तलाक नहीं दिया था. वह टीना से अक्सर कहते थे कि वह डिम्पल को तलाक देंगे और उनसे शादी करेंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा कभी नहीं किया. इसलिए टीना भी राजेश खन्ना को छोड़कर चली गयीं थीं. ऐसा कहा जाता है कि राजेश ने टीना को रोकने की बहुत कोशिश की, उनके सामने गिड़गिड़ाए. उन्होंने उनकी बात नहीं मानी और चली गयीं।