अभिनेता कार्तिक आर्यन की हालिया फिल्में सफल रही हैं। वहीं अब वह काफी समय से अपनी फिल्म ‘फ्रेडी’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह एक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें वह अनोखे अवतार में दिखेंगे।अब मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज की घोषणा कर दी है। यह फिल्म सिनेमाघरों में ना आकर सीधे OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी। इसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा।
हॉटस्टार ने इंस्टाग्राम पर शेयर की जानकारी –
हॉटस्टार ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की रिलीज से जुड़ी जानकारी शेयर की है। इस स्ट्रीमिंग कंपनी ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘हॉटस्टार पर सबसे हॉट स्टार कार्तिक आर्यन। डिज्नी+ हॉटस्टार। जल्द आ रहा है। रेडी फॉर फ्रेडी। ‘दर्शकों में फिल्म के प्रति उत्सुकता देखने को मिली है। एक यूजर ने अपने कमेंट में लिखा, ‘आखिरकार हॉटस्टार पर हमारा पसंदीदा सुपरस्टार आ रहा है। ‘एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘फिल्म ‘फ्रेडी’ देखने का इंतजार नहीं कर सकता।’
इंस्टाग्राम पोस्ट की लिंक :
https://www.instagram.com/p/CkNYbjcI_MO/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
फिल्म को लेकर क्या बोले कार्तिक?
फिल्म को लेकर कार्तिक ने कहा, “मैं ‘फ्रेडी’ का हिस्सा बनकर खुद को भाग्यशाली मानता हूं, फिल्म की कहानी ऐसी है, जिसे मैंने पहले कभी नहीं देखा है। इसने मुझे अपने शिल्प के साथ प्रयोग करने और एक नए जॉनर में एंट्री करने का मौका दिया है।” बता दें, ‘फ्रेडी’ की रिलीज डेट का अभी ऐलान नहीं किया गया है।बालाजी टेलीफिल्म्स और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स ने इसे प्रोड्यूस किया है। शशांक घोष ने इसका निर्देशन किया है।