तो ये है जादू ड्रेस, धूप में जाते ही बदल जाते हैं कलर, वीडियो देख आप रह जाएंगे दंग…

Color Of A Woman’s Colour of Dress Change : सोशल मीडिया पर कई प्रकार के जादूगर के वीडियो देखने को मिलते है। कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि आंखों के सामने ही कपड़े बदल लेते है और हमें पता भी नहीं चलता। वहीं कई जादूगर ऐसे होते है जो आपके आंखों के सामने ही कपड़े का कलर बदल देते है। ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला सफेद कलर की ड्रेस पहनी होती है और धूप में जाते ही उनके ड्रेस का कलर चेंज हो जाता है।

महिला का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने महिल का ये वीडियो पोस्ट किया है। वायरल हो रहे इस वीडियो में महिला सफेद कलर की ड्रेस में नजर आती है और जैसे ही उसके कपड़े पर सूर्य की किरणें पड़ती है, उनके ड्रेस का कलर आप ही आप बदल जाता है और गुलाबी कलर हो जाता है।

जिसके बाद महिला फिर छांव में जाती है तो उनका ड्रेस का कलर फिर सफेद हो जाता है। इसे देखने के बाद कुछ पल के लिए यह जरूर लगेगा कि महिला ने जरूर अपनी ड्रेस पर कुछ किया होगा लेकिन जैसे ही महिला फिर से छांव में आती है तो ड्रेस सफेद हो जाती है।

इंस्टाग्राम पर दिखी पोस्ट –

https://www.instagram.com/reel/CkBWJLjjLEH/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

About शिवांकित तिवारी "शिवा"

शौक से कवि,लेखक, विचारक, मुसाफ़िर पेशे से चिकित्सक! शून्य से आरंभ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *