दुर्लभ बीमारी मायोसाइटिस से पीड़ित हैं सामंथा रुथ प्रभु, इंस्टाग्राम पर लिखा भावुक पोस्ट…जानिए क्या होता है इस बीमारी में!

दक्षिण भारतीय फिल्मों की लोकप्रिय अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु हिंदी दर्शकों के बीच भी अपनी पहचान बना चुकी हैं। इन दिनों उनकी आने वाली फिल्म ‘यशोदा’ चर्चा में है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। शनिवार को सामंथा ने इंस्टाग्राम पर अपने बारे में ऐसी जानकारी दी जिसने उनके प्रशंसकों को चिंता में डाल दिया। सामंथा ने अपनी एक तस्वीर के साथ बताया कि वह एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हैं।

सामंथा ने शेयर की अस्पताल की तस्वीर –

सामंथा ने इंस्टाग्राम पर अपनी अस्पताल की एक तस्वीर शेयर की है।उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, ‘यशोदा के ट्रेलर पर आप लोगों की प्रतिक्रिया बेहद खास है। ये आप लोगों का प्यार ही है जो मुझे जिंदगी द्वारा दिए जाने वाले अंतहीन मुश्किलों का सामना करने की हिम्मत देता है।’ सामंथा ने बताया कि वह मायोसाइटिस नाम की दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हैं और उन्होंने सोचा था कि वो इससे उबरकर इसकी खबर देंगी, लेकिन इसमें अभी समय लगेगा।

यह समय भी बीत जाएगा- सामंथा

सामंथा ने आगे लिखा, ‘मैंने धीमे-धीमे ये समझा है कि हमेशा मजबूत दिखने की जरूरत नहीं है। मैं इस अनिश्चितता को स्वीकार करने की कोशिश कर रही हूं। डॉक्टरों को भरोसा है कि मैं जल्द पूरी तरह ठीक हो जाऊंगी। मैं शारीरिक और भावनात्मक रूप से अच्छे और बुरे दिनों से गुजरी हूं। यह समया भी बीत जाएगा। जब मुझे लगता है कि मैं इसे एक दिन और नहीं संभाल सकती, तो किसी तरह वह क्षण भी गुजर जाता है।’

सामंथा का इंस्टाग्राम पोस्ट –

https://www.instagram.com/p/CkSvgOOLV-Z/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

मायोसाइटिस में होती है मांसपेशियों में तकलीफ –

मायोसाइटिस एक दुर्लभ ऑटोइम्यून बीमारी है। यह बैक्टीरिया और वायरस के हमारे मांसपेशियों पर हमले के कारण होती है। इस बीमारी में शरीर में बेहद कमजोरी आ जाती है। हर समय थकान महसूस होती है और मांसपेशियों में दर्द होता है। कई बार मरीज ठीक से चलने में भी सक्षम नहीं होता है। मायोसाइटिस को ठीक करने के लिए दवाइयों के साथ एक्सरसाइज और फीजियोथेरेपी का इस्तेमाल किया जाता है।

हिंदी दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो रहीं सामंथा –

सामंथा पिछले साल आई वेब सीरीज ‘फैमिली मैन 2’ में मनोज बाजपेयी के साथ मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। इस शो ने उन्हें हिंदी दर्शकों के बीच अच्छी पहचान दिलाई। कुछ समय पहले वह कॉफी विद करण में अक्षय कुमार के साथ पहुंची थीं। शो में उनका एपिसोड भी काफी चर्चित रहा। हाल ही में सामंथा ने विक्की कौशल की चर्चित फिल्म ‘द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’ साइन की है। इस फिल्म में पहले सारा अली खान नजर आने वाली थीं।

About शिवांकित तिवारी "शिवा"

शौक से कवि,लेखक, विचारक, मुसाफ़िर पेशे से चिकित्सक! शून्य से आरंभ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *