पतले पैरों को मोटा और मजबूत कैसे करें? जानें ये 5 अचूक उपाय…

“How to Make Skinny Legs Big in Hindi: कई लोग अपने पतले पैरों को मोटा और मजबूत बनाना चाहते हैं। जानें पतली टांगों को मोटा कैसे करें?”

How to Make Slim Legs Fatter in Hindi: अक्सर आपने देखा होगा कि कई लोगों का अपर बॉडी पार्ट बिल्कुल फिट होता है। साथ ही ऊपरी हिस्सा कमजोर नहीं लगता है, लेकिन शरीर का नीचे वाला हिस्सा यानी पैर काम कमजोर नजर आते हैं। कई लोगों के पैर काम पतले दिखते हैं। पतले पैर और फिट अपर बॉडी, पूरे फिगर या लुक को खराब कर सकता है। ऐसे में जिन लोगों के पैर पतले हैं, वे अकसर उन्हें मोटा करना चाहते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर पतले पैरों को मोटा कैसे करें? या फिर पतले टांगों को मोटा कैसे करें? पतले पैरों को मोटा करने के लिए कौन-सी एक्सरसाइज करें? पतले पैरों मोटा करने के लिए क्या खाएं?

पतले पैरों को मोटा कैसे करें?- 

अगर आपके पैर भी पतले या कमजोर हैं, तो आप कुछ उपायों को आजमा सकते हैं। एक्सरसाइज और डाइट के अच्छे कॉम्बिनेशन से आपको अपने पैरों को मोटा करने में मदद मिल सकती है। इससे पैरों की मांसपेशियां भी मजबूत बनती हैं और धीरे-धीरे मसल्स ग्रोथ होती है।

डेयरी प्रोडक्ट्स खाएं:-

डेयरी प्रोडक्ट्स में प्रोटीन समेत कैल्शियम, विटामिन डी और अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसके लिए आप दूध, दही, पनीर और घी को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। नियमित रूप से डेयरी उत्पादों को खाने से आपको पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन मिलेगा, इससे आपकी मांसपेशियों का विकास होगा। साथ ही पैरों की कमजोरी और पतलापन भी दूर होगा। पैर धीरे-धीरे मोटे और मजबूत बनने लगेंगे।

फल और सब्जियां खाएं:-

फल और सब्जियां खाना सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। अगर आपके पैर पतले या कमजोर हैं, तो आप पैरों को मोटा करने के लिए अपनी डाइट में तरह-तरह के फलों और सब्जियों को जरूर शामिल करें। इसके लिए आप केला, अंगूर, बैरीज जैसे फल और आलू, पालक, मशरूम जैसी सब्जियों का सेवन कर सकते हैं।

Photo Courtesy: Shutterstock

नट्स और सीड्स:-

नट्स और सीड्स पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। इनमें विटामिन्स, मिनरल्स, फैट आदि पाए जाते हैं। नियमित रूप से नट्स और सीड्स लेने से आपको पर्याप्त मात्रा में कैलोरी और फैट मिल सकता है। इससे पैरों की मांसपेशियों का विकास तेजी से होगी और पैर मोटे और टोन नजर आ सकते हैं। इसके लिए आप अखरोट, बादाम, किशमिश, चिया सीड्स, फ्लैक्स सीड्स आदि खा सकते हैं।

नॉनवेज डाइट लें:-

अगर आप नॉनवेजिटेरियन हैं, तो अपने पतले पैरों को मोटा करने के लिए नॉनवेज डाइट भी ले सकते हैं। नियमित रूप से चिकन, मटन या फिर फिश खाने से मांसपेशियों का विकास तेजी से होता है। ऐसे में अगर आपके सिर्फ पैर पतले हैं या आप अपने पैरों को मोटा करने चाहते हैं, तो नॉनवेज खा सकते हैं। इससे आपको ताकत मिलेगी और कमजोरी दूर होगी।

रेगुलर एक्सरसाइज करें:-

जिस तरह पतले पैरों को मोटा करने के लिए हेल्दी डाइट लेना बहुत जरूरी होता है, उसी तरह एक्सरसाइज की प्रैक्टिस करना भी बहुत जरूरी होता है। इसके लिए आप लेग कर्ल, काफ रेज, साइड लाइंग हिप एब्डक्शन, लंजेस या फिर स्क्वाट्स की प्रैक्टिस कर सकते हैं। पतले पैरों को मोटा बनाने के लिए आप रोजाना प्रत्येक एक्सरसाइज को 5 से 8 मिनट तक कर सकते हैं। रोजाना आधे घंटे से लेकर 45 मिनट तक एक्सरसाइज करना फायदेमंद हो सकता है।

About शिवांकित तिवारी "शिवा"

शौक से कवि,लेखक, विचारक, मुसाफ़िर पेशे से चिकित्सक! शून्य से आरंभ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *