भारत की आधी से ज्यादा आबादी कही भी आने-जाने के लिए ट्रेन का उपयोग करती है।खूबसूरत नजारे देखते हुए, अनजान लोगों से बातचीत करते हुए और कुछ न कुछ खाते-पीते हुए यात्री अपने लंबे सफर को पूरा करते हैं।लेकिन कई बार ट्रेनों में जो खाना बेचने वाले विक्रेता आते हैं, वो बहुत ही गंदे तरीके से खाना बनाकर बेचते हैं।ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
लोगों ने गंदी रॉड से चाय गरम करते पकड़ा-
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @cruise_x_vk अकाउंट से अगस्त में एक वीडियो शेयर किया गया था, जो अब वायरल हो रहा है।वीडियो में एक चाय विक्रेता को ट्रेन में पानी गरम करने वाली गंदी रॉड को चाय के कंटेनर के अंदर डालकर चाय गरम करते हुए देखा जा सकता है।भारतीय रेलवे ट्रेनों की साफ-सफाई के लिए कितनी भी कोशिश कर लें, लेकिन कुछ विक्रेता सफाई पर ध्यान नहीं देते हैं।
रंगे हाथों पकड़ा गया विक्रेता-
वायरल वीडियो हैदराबाद से तिरुवनंतपुरम के बीच चलने वाली साबरी एक्सप्रेस का है। दो यात्रियों ने ट्रेन के दरवाजे के पास इस चाय विक्रेता को गंदी रॉड से चाय गरम करते हुए रंगे हाथों पकड़ा था और इसका वीडियो बना लिया था।यात्री ने चाय के कंटेनर से रॉड उठाकर कैमरे की तरफ दिखाते हुए कहा, “देख लीजिए ट्रेनों का हाल। यह आदमी इस रॉड से चाय बनाता है। कितनी गंदी है यह रॉड… यही है भारतीय रेलवे का हाल।”
लोगों ने की रेलवे अधिकारियों से कार्रवाई की माँग-
इस वीडियो को आठ लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। यूजर्स भी यह वीडियो देखकर नाराज हैं और अधिकारियों से आवश्यक कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।एक यूजर ने लिखा, ‘ये लोग मजबूरी का फायदा उठाते हैं बस। ये कभी नहीं बदल सकते।’दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मैंने ट्रेन में खाना पार्सल करते हुए देखा था। उसके बाद मैंने सोच लिया था कि ट्रेन से कभी कुछ नहीं खाऊंगा।’