पूनम पांडे संग इस एक्टर ने खुलेआम की ऐसी हरकतें, अब हो रहे ट्रोल, यूजर्स ने कहा ‘संभल जाओ वरना…’

करणवीर बोहरा और पूनम पांडे का गाना आ रहा है तेरे जिस्म से। इस गाने के प्रमोशन के लिए हाल ही में करणवीर और पूनम साथ में आए। इस दौरान हालांकि कुछ ऐसा हुआ कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दरअसल, दोनों साथ में फोटोज क्लिक करवा रहे थे। इस दौरान दोनों एक-दूसरे के बहुत करीब आ जाते हैं।

तभी एक फोटोग्राफर देखता है कि यहां देखें। फिर करणवीर कहते हैं कि अरे इन्हें ना देखूं तो क्या तुझे देखूं, आजा मैं तुझे ही पकड़ता हूं। इसके बाद फिर पूजा बोल्ड पोज देती हैं जिसके बाद करणवीर अपनी हंसी नहीं रोक पाते और फिर दोनों एक-दूसरे के साथ फोटोज क्लिक करवाते हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है। वहीं यूजर्स, करणवीर को पूनम के इतना क्लोज देखकर उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।

कोई कमेंट कर रहा है कि संभलकर नहीं तो तलाक तक बात पहुंच जाएगी। तो वहीं कोई कमेंट कर रहा है कि घर जाओ फिर पता चलेगा। वहीं एक ने कमेंट किया कि ये सब करके खुद तलाक करवा लोगे अपना। तो एक ने कहा कि करणवीर तो पूनम को बहन बोलते हैं।

बता दें कि शो लॉक अप के दौरान पूनम और करणवीर की लड़ाई हो गई थी और उस दौरान करणवीर ने पूनम को बहन बताया था। हाल ही में इस गाने का पोस्टर रिलीज हुआ है। वैसे बता दें कि करणवीर और पूनम साथ में शो लॉक अप में नजर आए थे। इस शो को कंगना होस्ट करती थीं और इसे एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया था।

About शिवांकित तिवारी "शिवा"

शौक से कवि,लेखक, विचारक, मुसाफ़िर पेशे से चिकित्सक! शून्य से आरंभ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *