रितेश देशमुख सालों बाद अपनी पत्नी के साथ ‘मिस्टर मम्मी’ नाम की फिल्म दिखाई देने वाले है। बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया। जिसे फैंस मिक्स रिस्पांस दे रहे है। ट्रेलर में रितेश काफी इंप्रेसिव लग रहे है। जेनेलिया डिसूजा के साथ उनकी केमेस्ट्री काफी अच्छी लग रही है। फिल्म का निर्देशन Shaad Ali ने किया है।
‘मिस्टर मम्मी’ की कहानी काफी यूनिक और रेगुलर हिंदी फिल्मों से अलग है। रितेश देशमुख फिल्म में गर्भवती हो जाते है। उसके बाद रितेश की जिदंगी बदल जाती है। समाज और उनके परिवार वाले उन्हें किस प्रकार से ट्रीट करते है। ये देखने वाली बात होगी। ट्रेलर में गिनती के इमोशनल सीन्स देखने को मिलते है। रितेश और महेश मांजरेकर की जुगलबंदी 2 मिनट 42 सेकंड के ट्रेलर में काफी एक्साइटिंग लग रही है। जेनेलिया औऱ रितेश देशमुख की ये फिल्म 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ट्वीट –
https://twitter.com/taran_adarsh/status/1586295760189988864?t=X__x-w9bop06E8MhTuW6VA&s=19