बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है शहनाज गिल का ये वीडियो, फैंस ने कहा – ‘आपसे ये उम्मीद नहीं थी’

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज गिल आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। बिग बॉस में भाग लेने के बाद उनके फैंस काफी बढ़े। शहनाज के बात करने के स्टाइल ने लोगों का दिल जीत लिया। यही कारण है कि आज एक्ट्रेस के पास प्रोजेक्ट की कमी नहीं है। शहनाज आज कल शूटिंग में काफी बिजी है। दीपावली से पहले ‘किसी का भाई किसी के जान’ से उनका पहला लुक आउट हो जाएगा। इस बात का हिंट सलमान खान फिल्म प्रोडक्शन की ओर से दे दिया गया है।

शूटिंग और बिजी शेड्यूल से समय निकालकर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम में बेहद प्यारा वीडियो शेयर किया है। जिसे देखने के बाद लोग उनके जबरा फैन हो रहे है। वीडियो में शहनाज माइक के सामने खड़ी हुई नजर आ रही है और ‘जाने कितने लबों पे गिले है…. गाना गाते हुए नजर आ रहे है। एक्ट्रेस का ये गाना फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे है।

एक यूजर ने लिखा शहनाज जी आपकी आवाज बहुत प्यारी है। वहीं दूसरे यूजर्स ने लिखा Sorry शहनाज लेकिन आपके गाने आपके जितने प्यारे नहीं। एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा ‘ शहनाज आपसे ये उम्मीद नहीं थी इतना सुंदर मुखड़ा और उससे भी सुंदर आपकी आवाज’ एक्ट्रेस आए दिन अपने फैंस के लिए एक से बढ़कर एक वीडियो शेयर करती रहती है।

 

https://www.instagram.com/reel/CjKKYQ1NEQR/?utm_source=ig_web_copy_link

 

About शिवांकित तिवारी "शिवा"

शौक से कवि,लेखक, विचारक, मुसाफ़िर पेशे से चिकित्सक! शून्य से आरंभ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *