‘बिग बॉस 16’ : तेज गति के साथ अपने कंटेस्टेंट्स को लेकर आगे बढ़ रहा है। शो में हर दिन होनेवाले झगड़े और लड़ाईयां दर्शकों को खूब पसंद आती हैं। साथ ही बहुत सारा रोमांस और प्यार-तकरार भी देखने को मिल रही है। टीना और शालीन का लड़ाई वाला प्यार और गौतम-सौंदर्या का चुप-चुपकर रोमांस, सबकुछ कैमरे में कैद हो रहा है। इसी के साथ शो के 20 अक्टूबर के एपिसोड में बहुत कुछ मजेदार हुआ। अर्चना से लेकर अब्दू तक सभी फेम में बने रहे। दूसरी तरफ मास्टरमाइंड प्रियंका की गेम देखने को मिली।
अर्चना के साथ बिग बॉस की गॉसिप :
‘बिग बॉस 16’ के लेटेस्ट प्रोमो में अर्चना और बिग बॉस आपस में गॉसिप करते नजर आ रहे हैं। जी हां, बिग बॉस भी अर्चना के साथ उनकी मस्ती का हिस्सा बन गए हैं। वो उनसे पूछते हैं कि उनके पास क्या गॉसिप है। इसपर अर्चना उनसे कहती हैं कि गौतम और सौंदर्या का कुछ भयंकर चल रहा है। ना हो तो आप भी थोड़ा जूम करके देख लिया करो। इसपर बिग बॉस मजे लेते हैं।