ये 5 आसान आदतें आपको बना सकती हैं Happy Couple, जानिए मजबूत रिश्ते के लिए क्या है जरूरी…

Qualities Of A Happy Couple: हर कपल चाहता है कि उनकी शादीशुदा जिंदगी खुशहाल बनी रहे। लेकिन कई बार जिंदगी की भागदौड़ में हम इतना उलझ जाते हैं कि अपने रिश्ते को टाइम ही नहीं दे पाते हैं। रोज के काम, घर-ऑफिस की जिम्मेदारियों और तनाव के बीच आपस के प्यार को जिंदा रखना मुश्किल है। इन वजहों से रिश्ते की डोर कमजोर होने लगती है।छोटी-मोटी लड़ाई हर कपल के बीच होती है। लेकिन कुछ कपल्स इन छोटी-छोटी बातों को इग्नोर करके अपने रिश्ते को अहमियत देते हैं। एक अच्छे पार्टनर के साथ सब कुछ आसान लगता है। वैसे तो हर किसी का रिश्ते निभाने का अलग ढंग होता है। लेकिन कुछ ऐसी आदते हैं जो एक हैप्पी कपल में पाई जाती हैं। आज हम आपको इनके बारे में ही बताएंगे –

अनकंडीशनल लव :

एक हैप्पी कपल एक-दूसरे से बिना किसी शर्त के प्यार करते हैं। अगर आप किसी से इसलिए प्यार करते हैं कि वो भी बदले में आपके लिए कुछ करें, तो वो प्यार नहीं होता। एक हैप्पी कपल बिना किसी डिमांड के एक-दूसरे से प्यार करता है। वे एक-दूसरे की खुशियों का ख्याल रखते हैं और अपने रिश्ते को बाकी किसी चीज से ज्यादा अहमियत देते हैं। वे एक-दूसरे की फीलिंग्स को समझते हैं और उनका सम्मान करते हैं। एक हैप्पी कपल अपने रिश्ते को हमेशा ईमानदारी से निभाते हैं।

एक दूसरे को समय दें :

किसी भी रिश्ते में एक-दूसरे को समय देना बहुत जरूरी होता है। एक साथ वक्त बिताने से रिश्ता मजबूत होता है। आजकल हर कोई दिनभर घर और ऑफिस के कामों में व्यस्त रहता है। ऐसे में, अगर आप अपने पार्टनर के लिए समय निकाल रहे हैं तो ये एक खुशहाल रिश्ते की पहचान है। एक हैप्पी कपल, अपने बिजी शेड्यूल में भी अपने पार्टनर के लिए समय निकालते हैं। दिनभर की भागदौड़ के बाद पार्टनर के साथ बिताए कुछ पल भी उनके लिए बेहद खास होते हैं।

ईगो को दूर रखें :

हर हैप्पी कपल की एक खासियत यह भी होती है कि वे कभी भी अपने ईगो को अपने रिश्ते के बीच नहीं आने देते हैं। लड़ाई हर कपल में होती है, लेकिन, अगर आप झगड़े के बाद अपनी गलती को स्वीकार कर लेते हैं तो आप भी एक हैप्पी कपल बन सकते हैं। अगर आपको कोई बात बुरी भी लगी है तो उसे आपमें पार्टनर से खुलकर कहें, लेकिन प्यार से। इससे आपके रिश्ते में हमेशा प्यार बना रहेगा।

फ्रीडम और स्पेस दें :

एक-दूसरे के साथ होते हुए भी, सामने वाले को फ्रीडम और स्पेस देना भी एक हैप्पी कपल की पहचान है। एक हैप्पी कपल एक-दूसरे के पर्सनल स्पेस का सम्मान करते हैं। हर बात में टोकना, फोन चेक करना या शक करना, एक हैप्पी कपल में कभी भी ये आदतें देखने को नहीं मिलेंगी। एक हैप्पी कपल कभी भी एक-दूसरे को बदलने की कोशिश नहीं करते हैं।

एक दूसरे को हमेशा सपोर्ट करें :

एक हैप्पी कपल हमेशा एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपका रिश्ता खुशहाल रहे तो अपने पार्टनर के अच्छे दोस्त बनिए। एक हैप्पी कपल हमेशा एक-दूसरे का दोस्त होता है। अपने पार्टनर की ग्रोथ में उनकी मदद करें और उन्हें स्पोर्ट करें। अपने बीच कभी कंप्टीशन की भावना ना आने दें।

हर कपल अपने रिश्ते को अलग तरह से निभाता है। लेकिन एक हैप्पी कपल बनने के लिए आपको अपने पार्टनर का अच्छा दोस्त बनने की जरूरत होती है। दुनिया के पैमानों से हटकर, आप एक-दूसरे के साथ खुश रहने के बारे में सोचिए। इन सभी आदतों को अपनाकर आप भी एक हैप्पी कपल बन सकते हैं।

About शिवांकित तिवारी "शिवा"

शौक से कवि,लेखक, विचारक, मुसाफ़िर पेशे से चिकित्सक! शून्य से आरंभ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *