भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में जारी पहले टेस्ट मैच में भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने शतक जड़ा. उन्होंने इस पारी की बदौलत श्रीलंका को बैकफुट पर धकेला। जडेजा की शतकीय पारी की बदौलत टीम 500 रनों का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही. इस मैच में शानदार पारी खेलने के साथ-साथ रविंद्र जडेजा ने पूर्व कप्तान कपिल देव के क्लब में अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है. खबर लिखे जाने तक भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 508 रन बना लिए हैं जिसमें रविंद्र जडेजा 141 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
दरअसल, मैच में शानदार पारी की बदौलत रविंद्र जडेजा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 रन पूरे कर लिए हैं. वह भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 रन और 400 से अधिक विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
ऐसा रहा करियर :
बात करें रविंद्र जडेजा के परफॉर्मेंस की तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 2300 वनडे में 2411 और T20 में 336 रन बनाएं। वहीं, गेंदबाजी के दौरान उन्होंने टेस्ट में 232, वनडे में 188 और T20 में 48 विकेट अपने नाम किये। वहीं, पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव की बात करें तो उस समय T20 क्रिकेट नहीं हुआ करता था तो उन्होंने 131 टेस्ट मैच में 5240 रन और 225 वनडे में 3783 रन बनाए। वही, टेस्ट में उन्होंने 434 और वनडे में 253 विकेट लपके।
दूसरी तरफ T20 विश्व कप का आगाज हो चुका है. भारत का पहला मुकाबला इस विश्व कप में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा। इस मैच पर दुनिया भर की नजरें टिकी हुई है. हाल ही में कप्तान रोहित शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि टीम इस बड़े मैच के लिए तैयार है. अब देखना होगा इस मैच में कौन-सी टीम विजेता बनकर निकलती है।