लिवर डोनेट कर बचाई बीमार गर्लफ्रेंड की बचाई जान, फिर दोनों ने रचाई शादी, लेकिन…

Boyfriend Saves Girlfriend life : कहा जाता है कि सच्चा प्यार वह होता है, जिसमें कपल सभी हालातों में एक-दूसरे के साथ हो। अगर किसी रिश्ते के पीछे स्वार्थ की भावना है या महज शारीरिक आकर्षण तो ऐसा रिश्ता बहुत लंबे समय तक नहीं चल सकता। इन दिनों पाकिस्तान से एक ऐसी ही लव स्टोरी वायरल हो रही है, जिसे जानकर आप भी कहेंगे ‘ये है सच्चा प्यार’। एक शख्स अपनी गर्लफ्रेंड के लिए अपने लिवर का हिस्सा तक निकलवा देता है। उसने अपनी बीमार गर्लफ्रेंड से वादा किया था कि वह उससे शादी रचाएगा। प्यार की ये मिसाल पेश की है एक पाकिस्तानी कपल।

दरअसल, पाकिस्तान के रहने वाले शहजाद और नैना नाम की लड़की दोनों एक साथ पढ़े और अब एक ही साथ एक ही कंपनी में नौकरी भी करते हैं। दोनों को काफी समय से एक दूसरे से मोहब्बत थी और वे इसे शादी में बदलना चाहते थे।कुछ समय पहले नैना की अचानक तबीयत खराब हुई तो डॉक्टरों ने कुछ ऐसी रिपोर्ट्स दीं जिसे सुनकर शहजाद और नैना काफी दुखी हुए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नैना के लिवर में दिक्कत है और इसके कुछ हिस्से को बदलना पड़ेगा। अगर इसे नहीं बदला गया तो नैना की जान भी जा सकती है। इसके बाद शाहजाद ने नैना को अपने लिवर का हिस्सा देने का ऐलान किया।

शहजाद के घर वाले इसके लिए तैयार नहीं हुए लेकिन शहजाद ने लिवर का हिस्सा निकलवाकर नैना को दिया। नैना ठीक हुई और इसके बाद फिर दोनों ने शादी रचाई। लेकिन शादी में शहजाद के घर वाले शामिल नहीं हुए। दोनों का कहना है कि वे बहुत खुश हैं लेकिन बस इस बात का दुख है कि शहजाद के घर वाले इस शादी से नहीं खुश थे। उन्‍होंने बताया कि मोहब्‍बत से बड़ी कोई चीज नहीं हैं।

About शिवांकित तिवारी "शिवा"

शौक से कवि,लेखक, विचारक, मुसाफ़िर पेशे से चिकित्सक! शून्य से आरंभ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *