Wearable Air Purifier: शशि थरूर के गले में आपने एक लटका हुआ डिवाइस देखा होगा. ये डिवाइस Wearable Air Purifier है. इसकी कीमत लगभग 10 हजार रुपये है. इसकी वजह से बाहर हवा प्रदूषण होने के बावजूद उन्हें साफ हवा मिलती है. जानिए इसकी दूसरी खासियत और आप इसे कहां से खरीद सकते हैं…
जो प्यूरीफायर के ऑन होने पर ये ग्रीन कलर में टर्न हो जाता है जबकि चार्जिंग के समय ये रेड रहता है. इसे USB से चार्ज किया जा सकता है. आपको बता दें कि HEPA टेक्नोलॉजी के साथ आने वाले एयर प्यूरीफायर को फिल्टर को चेंज करना होता है जबकि इसके साथ ऐसा नहीं है।
Congress सांसद Shashi Tharoor लगातार चर्चा में बने हुए हैं. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के लिए नामाकंन दाखिल किया है. लेकिन, हम यहां उनके चुनाव मानाकंन को लेकर नहीं कुछ और बात करने वाले हैं. आपने उनको गले में एक गैजेट पहने देखा होगा. इसको लेकर कई सवाल पूछते हैं कि ये गैजेट क्या काम करता है और शशि थरूर इसे क्यों पहनते हैं।
ये कोई ब्लूटूथ गैजेट नहीं है. ये छोटा सा डिवाइस एयर प्यूरीफायर है. इस समय पॉल्यूशन काफी ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसे में ये पर्सनल डिवाइस उनको पॉल्यूशन से बचाता है. जो लोग बाहर ज्यादा ट्रैवल करते हैं उनके लिए एयर प्यूरीफायर में ये एक बढ़िया ऑप्शन है।
आपको बाजार में कई तरह के एयर प्यूरीफायर मिल जाते हैं. इसमें पोर्टेबल या वियरेबल एयर प्यूरीफायर भी शामिल हैं. इन पोर्टेबल एयर प्यूरीफायर का वजन भी काफी कम होता है. इनकी कीमत की बात करें तो आप 8000 रुपये से लेकर 15 हजार रुपये तक में एक अच्छा वियरेबल एयर प्यूरीफायर खरीद सकते हैं. इसमें एक LED लाइट दिया जाता है।
LG ने पेश किया था पोर्टेबल मास्क:~
कुछ समय पहले LG vs वियरेबल एयर मास्क लॉन्च किया था. इसकी कीमत लगभग 15 हजार रुपये है. इसके साथ कई हाई-टेक फीचर्स दिए जाते हैं. इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है, जिसकी मदद से आप इसे एलजी के ऐप से कनेक्ट और कंट्रोल कर सकेंगे।
इसमें इन-बिल्ट माइक और स्पीकर भी दिया गया है. कंपनी ने इसमें डुअल इन्वर्टर फैन दिया है और इसके साथ एक एक्जॉस्ट वॉल्व मिलता है।
इसके अलावा पोर्टेबल एयर प्यूरीफायर की बात करें तो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों पर आसानी से ये आपको मिल जाएंगे. ई-कॉमर्स साइट ऐमेजॉन पर भी एक पोर्टेबल एयर प्यूरीफायर को लिस्ट किया गया है. इसकी कीमत लगभग 10 हजार रुपये रखी गई है।