श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने किया दनुष्का गुणाथिलाका को निलंबित , लगे हैं Rape के आरोप

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) की कार्यकारी समिति ने दनुष्का गुणाथिलाका को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला किया है। उनके नाम पर अब चयन के लिए विचार नहीं किया जाएगा।उन्हें हाल ही में एक महिला से यौन उत्पीड़न के मामले में ऑस्ट्रेलिया में गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उन पर यह कार्रवाई बोर्ड की तरफ से की गई है।इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

Image Courtesy: Internet

आधिकारिक वयान में स्पष्ट किया SLC ने –

SLC ने बयान जारी करके कहा, “श्रीलंका क्रिकेट उन पर लगे अपराधों की जांच करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा और इस मामले में दोषी पाए जाने पर खिलाड़ी को दंडित किया जाएगा। बोर्ड इस बात पर जोर देना चाहता है कि वह किसी खिलाड़ी द्वारा ऐसे किसी भी आचरण के लिए कड़े फैसले लेगा और घटना की निष्पक्ष जांच करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेगा।”

गुणाथिलाका की गिरफ्तारी हुई हॉटेल से-

ऑस्ट्रेलिया में गुणाथिलाका पर एक 29 वर्षीय महिला ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। शिकायत के बाद पुलिस होटल पहुंची और वहीं से इस खिलाड़ी को गिरफ्तार किया।बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज श्रीलंका टी-20 विश्व कप टीम के सदस्य थे, लेकिन वे चोटिल होने के कारण कोई मैच नहीं खेल सके थे।उनकी जगह अशेन बंडारा को टीम में शामिल किया गया था।

गुणाथिलाका को लंबे समय तक रहना पड़ सकता है ऑस्ट्रेलिया में-

सिडनी में मजिस्ट्रेट रॉबर्ट विलियम्स ने श्रीलंकाई क्रिकेटर को जमानत नहीं दी थी।इसके बाद गुणाथिलाका के वकील आनंद अमरनाथ ने इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में ले जाने की बात कही थी।Cricinfo के मुताबिक अमरनाथ ने कहा, “गुणथिलका को हिरासत से रिहा कर दिया जाएगा। अगर उन्हें जमानत दी जाती है, तो उन्हें इस मामले के निपटने तक ऑस्ट्रेलिया में रहना होगा। चूंकि आरोप गंभीर हैं, इस प्रक्रिया में एक वर्ष से अधिक समय लग सकता है।”

गुणाथिलाका 100 से ज़्यादा इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं –
गुणाथिलाका ने 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण किया था और अब तक उन्होंने श्रीलंका के लिए आठ टेस्ट, 47 वनडे और 46 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं।बता दें चोटिल होने के बावजूद उन्हें श्रीलंकाई दल के साथ ऑस्ट्रेलिया में ही रखा गया था।दूसरी तरफ़ श्रीलंका की क्रिकेट टीम बीते शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ चार विकेट से हार के बाद रविवार को घर के लिए रवाना हो गई थी।

About Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *