सुर्खियों में आए डॉक्टर साहब! RX की जगह “श्री हरि”, मरीज को हिन्दी में लिखी दवाईयां, वायरल हुआ पर्चा…

“डॉक्टरों के पर्चे पर हिन्दी में दवाईयों को हिन्दी में लिखने का सिलसिला शुरू कर दिया है। मध्य प्रदेश के सतना जिले के एक सरकारी डॉक्टर का पर्चा दिनभर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा।”

Medical Studies Hindi In Mp : सतना – मध्य प्रदेश में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इंजीनियरिंग, मेडिकल पढ़ाई में हिंदी में कराने वाला पहला राज्य बन गया है। रविवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह के हाथों मेडिकल पाठ्यक्रम की हिंदी की किताबों का विमोचन हुआ है। इसी को लेकर एक दिन पहले शनिवार को एक कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा था कि डॉक्टर के पर्चे पर दवाई के नाम हिंदी में क्यों नहीं लिखे जा सकते।

डॉक्टरों के पर्चे पर हिन्दी में दवाईयों को हिन्दी में लिखने का सिलसिला शुरू कर दिया है। मध्य प्रदेश के सतना जिले के एक सरकारी डॉक्टर का पर्चा दिनभर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा। दरअसल उस पर्चे में सब हिंदी में लिखा था। मरीज का नाम, दवाओं का नाम और ऊपर Rx की जगह “श्री हरि”

Photo Courtesy: Social Media & Twitter

इस बारे में डॉक्टर सर्वेश का कहना है कि मैंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम देखा था जिसमें उन्होंने सरकारी अस्पतालों में खर्चे पर हिंदी में दवाइयों के नाम लिखने की बात कही थी। मेरे मन में भी यह विचार आया कि ऐसा किया जा सकता है और मैंने इस काम की शुरुआत कर दी। डॉक्टर का लिखा हुआ यह पर्चा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

डॉक्टर सर्वेश के लिखे इस पर्ची पर बकायदा मरीज का नाम हिंदी में लिखा हुआ है। मरीज को किस बात की शिकायत है यह लिखने के बाद उन्होंने RX की जगह श्रीहरि लिख कर दवाओं के नाम हिंदी में लिखे हैं। मरीज को 5 गोलियां लेने की सलाह दी गई है।

क्या है वायरल पर्चे में :

डॉ. सर्वेश ने जो पर्चा लिखा है। वो 16 अक्टूबर का है। पर्चे पर मरीज के नाम के आगे रश्मि सिंह लिखा गया है। 26 वर्षीय रश्मि सिंह पति संतराज सिंह ग्राम लौलाछ के पेट के नीचे दर्द हो रहा था और मोशन भी पास नहीं हो रहा था। इस पर वह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटर पहुंची थी। यहां डॉ. सर्वेश सिंह ने Rx की जगह ‘श्री हरि’ लिखा और उसके बाद दवाओं के नाम हिंदी में लिखे। पांच गोलियां लेने को कहा गया है, जिसमें आईएफए, कैल्शियम डी थ्री, मल्टीविटामिन, ड्रोटिन एम के साथ एक अन्य दवा भी लिखी।

 

About शिवांकित तिवारी "शिवा"

शौक से कवि,लेखक, विचारक, मुसाफ़िर पेशे से चिकित्सक! शून्य से आरंभ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *