हेमा मालिनी का आज बॉलीवुड में काफी बड़ा नाम है. इन्हें भारत में नहीं बल्कि दुनिया में जानते है. हेमा मालिनी ने आज तक बहुत सी शानदार फ़िल्में दी है. यही नहीं हेमा मालिनी उन अभिनेत्रियों में शुमार करती है जिन्होंने बॉलीवुड में अपने कदम रखते ही लोगों को अपना दीवाना बनाया था. हेमा मालिनी फ़िल्मों के साथ साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी बेहद सुर्ख़ियाँ बटोर चुकी है. हेमा मालिनी के पास आज किसी चीज़ की कोई कमी नहीं है. साथ ही उनका भरा पूरा परिवार भी उनके साथ है. लेकिन हेमा मालिनी की वजह से शाहरुख़ और गौरी खान की जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव आ गए थे. दोनों की शादी की पहली रात हेमा मालिनी ने कुछ बड़ा हंगामा कर दिया था. आइये आगे के आर्टिकल में बताते है आखिर ऐसा क्या कर दिया था हेमा मालिनी ने जिससे शाहरुख़ गुस्से से लाल हो गए थे।
हेमा मालिनी की वजह से शाहरुख़ खान हो गए थे गुस्से से लाल, कर दिया था हमने कुछ ऐसा:~
हेमा मालिनी जिनकी खुदकी शादी शुदा जिंदगी काफी रोचक रही है जिन्होंने खुद शादी शुदा धर्मेंद्र से दूसरी शादी कर ली थी. उनकी वजह से शाहरुख़ खान और गौरी खान की जिंदगी में काफी उथल-पथल मच गई थी. हेमा मालिनी की वजह से शाहरुख़ खान अपनी शादी की पहली रात नहीं मना पाए थे. इस बात से शाहरुख़ और गौरी का मुँह भी गुस्से से लाल हो गया था. यहाँ तक की शाहरुख़ उस रात रोने भी लगे थे. यह बात बहुत कम लोगों को पता होगी। सभी के लिए यह बात चौकाने वाली है सभी जानना चाहते है की आखिर हेमा मालिनी ने ऐसा क्या कर दिया था जिससे शाहरुख़ और गौरी की सबसे अहम् रात खराब हो गयी थी. आइये आगे के आर्टिकल में बताते है आखिर हेमा ने ऐसा क्या कर दिया था।
शाहरुख़ गौरी की शादी की पहली रात हो गयी थी खराब, हेमा है इसकी वजह:~
शाहरुख़ खान जिनका बॉलीवुड में अलग ही नाम है और अपनी अलग पहचान बनाये हुए है. उन्होंने गौरी से शादी करने के लिए काफी मेहनत की थी. गौरी के घरवाले कभी इस रिश्ते के लिए राजी नही थे. लेकिन 6 साल के प्यार को शाहरुख़ ने आख़िरकार शादी के बंधन में बांध लिया और जब वे दिल्ली से मुंबई शादी करके लौट रहे थे तब मुंबई आखिर उन्हें याद आया की उन्हें हेमा मालिनी से मिलना है क्योंकि उन्होंने हेमा से वादा किया था. इसके लिए वे मुंबई में अपनी फिल्म के सेट पर गए और वह मेकअप रूम में गौरी को छोड़ दिया। हेमा का काफी इंतज़ार करने के बाद भी जब हेमा वहाँ नहीं आई तो शाहरुख़ लौट कर गौरी के पास गए. तब गौरी को देख शाहरुख रो पड़े थे क्योंकि गौरी उस समय शादी के जोड़े में कुर्सी पर बैठी हुई थक कर सो गयी थी. यह देख शाहरुख़ को बेहद गुस्सा भी आया. और शाहरुख़ और गौरी अपनी शादी की पहली रात नहीं मना पाए उन्हें अलग रहना पड़ा।