Aishwarya Rai का सलमान खान के आलावा इन तीन लोगो के साथ भी रहा है रिलेशनशिप नाम जान हैरान हो जाओगे…

1 . राजीव मूलचंदानी –

इस लिस्ट में पहला नाम राजीव मूलचंदानी का है, जो खुद को एक मशहूर मॉडल के तौर पर पहचानते हैं। राजीव की बात करें तो उनके साथ ऐश्वर्या राय का नाम तब जुड़ा था जब एक्ट्रेस बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं थीं। दोनों की मुलाकात एक मॉडलिंग इवेंट में हुई थी, क्योंकि ऐश्वर्या राय बॉलीवुड में आने से पहले मॉडलिंग कर रही थीं।

Photo Courtesy: Social Media & Internet

2 . हेमंत त्रिवेदी –

राजीव मूलचंदानी के बाद ऐश्वर्या राय का नाम मशहूर फैशन डिजाइनर हेमंत त्रिवेदी के साथ जोड़ा गया। हम सभी जानते हैं कि ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड का खिताब भी जीता है, लेकिन आप नहीं जानते होंगे कि ऐश्वर्या राय ने उस समय जो गाउन पहना था, उसे हेमंत ने खुद डिजाइन किया था।

Photo Courtesy: Social Media & internet

3. अक्षय खन्ना –

ऐश्वर्या राय को अभिनेता अक्षय खन्ना के साथ ताल और आ अब लौट चलें जैसी कुछ फिल्मों में स्क्रीन शेयर करते हुए देखा गया था और इन फिल्मों के दौरान ऐश्वर्या राय का नाम अक्षय खन्ना के साथ जुड़ा था और इस जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। उसके बाद ऐश्वर्या राय सलमान खान के साथ हम दिल दे चुके सनम में नजर आईं, जिसके बाद ऐश्वर्या राय और अक्षय खन्ना का ब्रेकअप हो गया। सलमान खान के साथ हम दिल दे चुके सनम में नजर आईं।

Photo Courtesy: Social Media

4.  सलमान खान –

सलमान खान और ऐश्वर्या राय के रिश्ते की बात की जाए तो कहा जाता है कि 1999 में रिलीज हुई फिल्म हम दिल दे चुके सनम की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गए और 1 साल बाद ही उनके बीच काफी गंभीर रिश्ता बन गया और साथ रहे। साथ में बहुत सहारा लेकिन बाद में आपसी मतभेदों के चलते दोनों एक दूसरे से दूर हो गए।

Photo Courtesy: Socil Media & Internet

About शिवांकित तिवारी "शिवा"

शौक से कवि,लेखक, विचारक, मुसाफ़िर पेशे से चिकित्सक! शून्य से आरंभ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *