Bangladesh ने लगाया विराट कोहली पर ‘Fake Fielding’ का आरोप, जानिए क्या है पूरा विवाद

टी-20 विश्व कप में 35वें मैच के दौरान बांग्लादेश के विकेटकीपर नुरुल हसन ने  विराट कोहली पर ‘फेक फील्डिंग’ का आरोप लगाया है।भारत ने बुधवार को बारिश से प्रभावित मैच (DLS) में बांग्लादेश को पांच रन से हराकर सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर कर दिया।मैच के बाद हसन ने दावा किया कि मैदानी अंपायरों का इस ओर ध्यान नहीं गया, ऐसा होता तो वे मैच जीत सकते थे।आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।

Image Courtesy:Internet

जानिए क्या है पूरा मामला

यह घटनाक्रम बांग्लादेश की बल्लेबाजी के सातवें ओवर के दौरान हुई।नुरुल के अनुसार, कोहली ने कथित तौर पर ऐसा दिखाया जैसे उन्हें अर्शदीप सिंह से डीप से थ्रो मिल रहा हो।हालांकि, इस घटना पर किसी का ध्यान नहीं गया। मैदानी अंपायरों ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं की थी।उस समय बल्लेबाजी कर रहे लिटन दास और नजमुल शान्तो ने भी इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई।सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

Image courtesy:Internet

नरुल का आरोप

नुरुल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मुद्दे को उठाया।उन्होंने कहा, “अंपायरों ने कोहली की हरकतों पर गौर किया होता तो नतीजा बांग्लादेश के पक्ष में जाता।”28 वर्षीय खिलाड़ी आगे कहा, “मुझे लगा कि जब हम बात कर रहे थे तो एक ‘फेक थ्रो’ था। यह पांच रन का जुर्माना हो सकता था और यह हमारे पक्ष में जा सकता था, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ।”

देखिए नियम क्या कहता है?

इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउन्सिल(ICC) ने इस बारे में स्पष्ट नियम बना रखा है।खेल नियम 41.5 के अनुसार, बल्लेबाजी के दौरान किसी बल्लेबाज का जानबूझकर ध्यान भंग करना, धोखा देना या उसके खेल में बाधा डालना अनुचित खेल के अंतर्गत आता है।अंपायर के सामने इस प्रकार का मामला सामने आता है तो वह उस गेंद को ‘डेड बॉल’ घोषित कर सकता है, साथ ही गेंदबाजी टीम पर पांच रन की पेनल्टी भी लगाई जा सकती है।

Image Courtesy:Internet

बांग्लादेश को भारत ने पांच रन से हरा दिया था

एडिलेड ओवल में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 184/6 का स्कोर बनाया था।कोहली (64*) और केएल राहुल (50) ने जहां अर्धशतक जमाए, तो वहीं हसन महमूद ने तीन विकेट लिए।बारिश के बाद बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रनों का संशोधित लक्ष्य दिया था, लेकिन टीम 145/6 रन ही बना सकी।इस जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को और पक्का किया, वहीं बांग्लादेश के लिए रास्ते बंद कर दिए।

About Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *