भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी टी-20 की ताजा रैंकिंग में फायदा हुआ है। इस समय खेले जा रहे टी-20 विश्व कप 2022 के अपने पहले मैच में नाबाद अर्धशतक लगाने वाले कोहली अब बल्लेबाजों की रैंकिंग में नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं हार्दिक पांड्या को ऑलराउंडर की रैंकिंग में फायदा हुआ है। आइए ICC की ताजा रैंकिंग पर एक नजर डालते हैं…
जबरदस्त रहा था कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन –
विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए थे। उन्होंने 154.72 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए पारी में छह चौके और चार छक्के भी जमाए। कोहली के अब 635 रेटिंग अंक हो गए हैं और वह सूर्यकुमार यादव के बाद दूसरे शीर्ष रैंकिंग वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। बता दें सूर्या 828 रेटिंग अंको के साथ तीसरे स्थान पर हैं। एशिया कप 2022 की शुरुआत से पहले कोहली टी-20 रैंकिंग में 35वें स्थान पर थे। वहीं एशिया कप में 92.00 की औसत से 276 रन बनाने के बाद वह 15वें स्थान पर पहुंच गए थे। अब उन्होंने फिर बड़ी छलांग लगाई है।
हार्दिक पांड्या तीसरे स्थान पर पहुंचे –
आलराउंडर की रैंकिंग में हार्दिक पांड्या को फायदा हुआ है और वह तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ बल्ले से 37 गेंदों में 40 रन बनाए थे। जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 30 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे। उनके अब 189 रेटिंग अंक हैं। हार्दिक के अलावा कोई अन्य भारतीय टॉप-10 ऑलराउंडर में शामिल नहीं है। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन पहले और अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी दूसरे स्थान पर काबिज हैं।